VIDEO: 'मैं सुन्न हो गई हूं...' पापा सिद्धांत सूर्यवंशी को याद कर इमोशनल हुईं बेटी डीजा
एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhanth Veer Suryavanshi) की बेटी डीजा (Diza) ने पापा को याद करते हुए लंबा चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है.
![VIDEO: 'मैं सुन्न हो गई हूं...' पापा सिद्धांत सूर्यवंशी को याद कर इमोशनल हुईं बेटी डीजा Siddhaanth Vir Surryavanshi daughter Diza shares emotional note and photos video VIDEO: 'मैं सुन्न हो गई हूं...' पापा सिद्धांत सूर्यवंशी को याद कर इमोशनल हुईं बेटी डीजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/f036a44f7bc323795005a01dd80475941668492536011302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhanth Suryavanshi Daughter Emotional Note: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhanth Veer Suryavanshi) के निधन ने इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है. 11 नवंबर को वर्कआउट के दौरान सिद्धांत को हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया. उनकी पत्नी एलीसिया राउत और बेटी दीजा अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि सिद्धांत हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चले गए हैं. सिद्धांत की बेटी दीजा ने पापा को याद करते हुए एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है.
बेटी डिजा ने शेयर की खूबसूरत पलों की फोटोज और वीडियो
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की बेटी डिजा ने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ कुछ बेहद खूबसूरत पलों की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. इन फोटो में डिजा पापा सिद्धांत के साथ मस्ती भरे पल शेयर करती दिख रही हैं. उन्होंने एक वीडियो थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में डिजा बहुत छोटी दिख रही हैं और अपने पापा की गोद में खेलते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में सिद्धांत की पत्नी भी दिख रही हैं.
डिजा और सिद्धांत के इस वीडियो को देखकर उन्हें याद करते हुए आपकी भी आंखें नम हो सकती हैं. इन फोटोज और वीडियो के साथ डिजा ने अपने पापा के लिए एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आप इस दुनिया में नहीं हैं. पता नहीं मैं कैसे रिएक्ट करूं. मैं इसे अपने बारे में नहीं बताना चाहती, लेकिन मैं पूरी तरह सुन्न हो गई हूं.. मैं आपके लिए इतना पजेसिव और हद से ज्यादा प्रोटेक्टिव थी.
'मैं आपके सपने पूरा नहीं कर पाऊंगी, सुन्न हो गई हूं'
इस पोस्ट में लास्ट में जो वीडियो है, वह इस बाद का उदाहरण है कि मैं किस तरह अपनी ही मां को आपसे दूर रखने की कोशिश कर रही थी क्योंकि कोई भी मेरे पापा को टच नहीं कर सकता, वह सिर्फ मेरे हैं. आप हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे हैं. आप मेरी सारी प्रॉब्लम के बारे में सुनते थे. आप मुझे लड़कों से जुड़ी परेशानियों में भी सलाह देते थे. आप मुझसे हमेशा कहते रहते थे कि दीजू तुम पापा का गौरव हो.
View this post on Instagram
दीजा ने आगे लिखा कि आपने मुझे इस बात का अहसास करवाया कि मैं जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं और मुझमें सब-कुछ करने की काबिलियत है. बहुत सारे ऐसे वादे हैं जो मैंने भविष्य को लेकर आपसे किए थे, लेकिन अब उन्हें पूरे नहीं कर पाऊंगी. एक बात जानती हूं कि मैं अपनी कड़ी मेहनत करना बंद नहीं करूंगी मुझे आपको गर्व भी तो महसूस करवाना है.
बेटी के जन्म के बाद आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो, क्या आपने देखी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)