Bigg Boss 13: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 कंटेस्टेंट की लड़ाईयों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. शो की शुरुआत से रश्मि और सिद्धार्थ के बीच छत्तीस का आंकाड़ा देखने को मिल रहा है. यहां तक की गुस्से में तो ये दोनों नेशनल टेलीविजन पर शब्दों की मर्यादा भी ताख पर रख देते हैं. ऐसी ही जबरदस्त लड़ाई एक बार फिर से रियलिटी शो में इस दोनो कंटेस्टेंट्स के बीच देखने तो मिली है. इस दौरान जहां सिद्धार्थ और रश्मि दोनों ने ही एक दूसरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए.
हाल ही में हुई इस लड़ाई में दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब गाली गलौच की साथ ही सारी हदें भी पार कर दीं. दरअसल, सिद्धार्थ और रश्मि की ये लड़ाई गार्डन एरिया में हुई. सिद्धार्थ शुक्ला आसिम और पारस के बीच हो रही बहस को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान रश्मि वहां आ जाती हैं और 'ऐ गुंडा ऐ गुंडा' कह कर बार बार सिद्धार्थ को उकसाती हैं. जिसे पहले तो सिद्धार्थ इग्नोर करते हैं.
हद हो जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, "तुम जैसी को मैंने घर पर लाना बंद कर दिया." सिद्धार्थ की इस बात को सुनकर रश्मि उनके ऊपर चाय फेंक देती हैं. इसके रिप्लाई में सिद्धार्थ भी ऐसा ही करते हैं और वो भी रश्मि देसाई के ऊपर चाय फेंक देते हैं. इसी दौरान के खास दोस्त अरहान खान बीच में आ जाते है जिसके कारण अरहान और सिद्धार्थ में हाथापाई शुरू हो जाती है. इस हाथापराई में अरहान की शर्ट तक फट जाती है.
घर के बाकि सभी कंटेस्टेंट इस दौरान इस लड़ाई को शांत करने का प्रयास करते हैं. रश्मि गुस्से में सिद्धार्थ से कहती हैं, "तू इतना घटिया है न, तूने अपनी औकात दिखा दी". जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं, "मैं तेरी औकात दिखा रहा हूं". वहीं रश्मि भी यहीं नहीं रुकती इसके आगे रश्मि इस लड़ाई को बढ़ाते हुए कहती हैं. "तेरी घर की औरतें होती होंगी ऐसी". इस पर सिद्धार्थ कहते हैं, "मेरी घर की औरतें तेरी जैसी नहीं हैं". इसके बाद रश्मि सिद्धार्थ के परिवार को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करती हैं.
घरवालों के लिए ऐसी बात सुनकर सिद्धार्थ भड़क जाते हैं. इसके बाद रश्मि कहती हैं, "मैंने तेरे ऊपर चाय फेंकी क्योंकि तू कचरा है." इसके बाद रश्मि रोती हैं और आरती उन्हें समझाती हैं. फिर रश्मि कहती हैं कि "वो इस तरह की बातें कैसे कह रहा है. क्या मतलब होता है इसका? इस दौरान किसी भी लड़की ने मेरे समर्थन में बात नहीं की. घर की सारी लड़कियां डरपोक हैं. ढाई महीने से मैं उसकी बात सुन रही हूं. ऐसे लोगों के साथ मैं घर में और नहीं रहना चाहती." रश्मि इस दौरान सिद्धार्थ को नशेड़ी और ड्रगिस्ट कहती हैं.