Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' में इस बार वीकेंड पर होने वाले नॉमिनेशन में एक लड़का और एक लड़की नॉमिनेट होने वाले हैं. नॉमिनेट हुए चार मेल कंटेस्टेंट्स में से दो को सुरक्षित होने का एक सुनहरा मौका मिला था. नॉमिनेशन से सेव होने के लिए एक टास्क रखा गया था जिसमें दो लड़के की एक थी. टास्क टाई रहा इसे कोई नहीं जीत पाया. हालांकि सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ला में एक विवाद खड़ा हो गया जिसके कारण दोनों में जबरदस्त लड़ाई हो गई.
लड़ाई इतनी बढ़ गई कि सिद्धार्थ शुक्ला ने डे को यहां तक कह किया कि वो उनका मुंह तोड़ देंगे. दरअसल, सिद्धार्थ डे ने टास्क के दौरान आरती पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी जो सिद्धार्थ शुक्ला को कतई बर्दाश्त हीं हुई इसी को लेकर वो डे पर चिल्ला पड़े.
टास्क की बात करें तो चार लड़कों को दो टीमों में बांटा गया था. एक टीम में सिद्धार्थ डे और पारस थे जबकि दूसरी टीम में अबु मलिक और असीम रियाज थे. लड़कियों को तय करना होगा कि वह किस टीम को बचाएंगी. जो भी टीम इस मुकाबले में जीत जाएगी वह नॉमिनेशन से तुरंत सुरक्षित हो जाएगा.
ऐसे में इस टास्क में आरती ने सिद्धार्थ डे पर काफी सारी चीडें डाल रही थी. वहीं सिद्धार्थ भी खुद को पूरी तरह से डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच दोनों में लड़ाई हो गई.
आरती ने जब यह पूरी बात सिद्धार्थ शुक्ला को बताई तो उन्होंने सिद्धार्थ डे को खूब सुनाया. सिद्धार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे से कहा, "तुमने जो कहा है वो तुम्हारी सोच दिखाया है. अगर तुम बाहर होते तो तुम्हारा मुंह तोड़ देता." इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे का झगड़ा और बढ़ जाता है. यहां तक कि सिद्धार्थ आरती से कहते हैं "जितनी भी लड़कियां वहां खड़े होकर यह सब सुन रही थी और तहजीब की बात करती हैं तो एक लड़की के लिए कैसे यह बातें सुन ली?"
आपको बता दें, इस बार घर से बेघर होने के लिए पारस के अलावा सिद्धार्थ डे, अबु मलिक और असीम रियाज नॉमिनेटड हैं. जबकि लड़कियों में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा हैं. इस हफ्ते भी घर से दो लोग बेघर होंगे जिसमें एक लड़का और एक लड़की होगी.