Bigg Boss 13: तहसीन पूनावाला से बोले सिद्धार्थ शुक्ला- स्मूच करेगा, जानिए पूरा मामला
Bigg Boss 13: घर में सिद्धार्थ शुक्ला और तहसीन पूनावाला की टास्क के दौरान काफी जोरदार वलड़ाई देखने को मिली. इस दौरान सिद्धार्थ ने तहसीन से कहा, "स्मूच करेगा". इस पर तहसीन ने काफी दिलचस्प जवाब दिया.
Bigg Boss 13: बिग बॉस हर दिन के साथ दिसचस्प मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. ये शो अभी तक काफी सारी लड़ाईयों के कारण अपने फैंस के बीच छाया हुआ है. जहां रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई इस शो में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही तो वहीं काफी सारे कंटेस्टेंट समय समय पर अपनी गेम प्लानिंग के लिए एक दूसरे के लड़ते नजर आए. हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए तहसीन पूनावाला की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ाई हुई.
टास्क के दौरान कैप्टन का चुनाव करने के कारण सिद्धार्थ और तहनीस के बीच अपने अलग अलग विचारों के कारण लड़ाई हो गई. हालांकि ये लड़ाई उस वक्त कहीं ज्यादा अजीब मोड़ पर आ गई जब दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए.
इस दौरान जब दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज थे तो सिद्धार्थ ने तहसीन को स्मूच करने ते लिए कहा. सिद्धार्थ ने तहसीन से कहा, "स्मूच करेगा?" इस पर तहसीन ने बेहद दिलचस्प जवाब देते हुए कहा, "सिगरेट की बदबू आएगी, फेफड़े खराब हो जाएंगे. मैं लड़को को नहीं करता."
हालांकि सिद्धार्थ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "हरकते नहीं लगतीं." और फिर सिद्धार्थ ने आसिम से तहसीन के बारे में बात करते हुए कहा, "पॉलीटिशियन बनेगा ये?"
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस ने माहिरा के साथ हिंसा करने के कारण 2 हफ्ते लगातार नॉमिनेशन की सजा दी है. वहीं तहसीन की बात करें तो वो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के करीबी रिश्तेदार हैं. तहसीन पूनावाला मोनिका वाड्रा के पति हैं जो कि रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन हैं. ये तो सभी जानते हैं कि प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं. ऐसे में तहसीन पूनावाला प्रियंका गांधी की ननद के पति हैं.