'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला शो के फिनाले के बाद पहली बार रविवार को आम लोगों के बीच नजर आए. सिद्धार्थ को ब्रह्मा कुमारी जीएचआरसी अस्पताल में एक नए वार्ड का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया था. यहां उन्होंने अपने बहुत से फैंस से मुलाकात की. अस्पताल में मरीजों के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.


एक वीडियो में वह अपनी एक बूढ़े फैंस से मुलाकात करते और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद कहते दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "बिग बॉस 13 जीतने के बाद पहली बार पब्लिक के सामने! इस तरह का प्यार पाकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."





गैरतलब है कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला न सिर्फ शो के सबसे चर्चित प्रतिभागी थे, बल्कि उन्हें लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट भी किए गए. ट्विटर इंडिया के अनुसार 'बिग बॉस 13' डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा.


बीते साल 2018 के शो के दौरान 4.1 करोड़ ट्वीट किए गए थे, जबकि उसके मुकाबले इस साल 1 जनवरी 2020 से शो के खत्म होने यानी 15 फरवरी तक ही 10.5 करोड़ ट्वीट किए गए. बल्कि शो का यह सीजन अब तक से सभी सीजन से अधिक चर्चित रहा.


वहीं शो के इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिन्हें लेकर खूब ट्वीट किए गए, जबकि आसिम रियाज दूसरे नंबर पर थे. विडंबना यह रही कि शो के पहले रनरअप भी आसिम ही रहे.