Sidharth Shukla Mother Rita Pics: बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी प्यार से याद करते रहते हैं. हाल ही में, एक फैन ने सिद्धार्थ की मां की एक फैमिली वेडिंग से एक नई तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर को देख कई ने नोटिस किया कि कैसे रीता मां की मुस्कान अब पहले जैसी नहीं रही है.
सिद्धार्थ की मम्मी फैमिली वेडिंग की तस्वीर में दिखीं उदास
तस्वीर में रीता शुक्ला सिद्धार्थ की बहनों, भतीजे और भतीजियों से घिरी हुई हैं. फ्रेम में सिद्धार्थ की मौजूदगी को फैंस ने सबसे ज्यादा मिस किया. उनमें से कई ने कमेंट सेक्शन में अपना दुख भी बयां किया. तस्वीर पोस्ट करने वाले फैन ने लिखा, “सिड की मौसी के साथ रीता मां और कजिन ब्रदर्स की एक तस्वीर मिली , मैंने पहले भी सिड के कजिन भाई की शादी में पोस्ट किया था. यह लेटेस्ट तस्वीर है..” .
फैंस सिद्धार्थ को कर रहे मिस
तस्वीर को देखकर फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सिड के बिना तस्वीर अधूरी है." एक अन्य ने लिखा, "सब में थोड़ा थोड़ा सिड दिख रहा है. शेयर करने के लिए थैंक्यू #SidharthShukla. "कई लोगों ने देखा कि रीता मां कितनी उदास दिख रही हैं. एक नेटिजन ने कमेंट किया, "आंटी जी के चेहरे पर स्माइल नहीं है पहले जैसी.”
साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था
बता दें कि सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई था. वे आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं.हाल ही में बिग बॉस 16 में एंट्री करने वाली फराह खान ने सभी को बताया कि कैसे यह सीजन सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन को टक्कर दे रहा है.