एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को मिली जमानत, कार एक्सीडेंट में हुए थे गिरफ्तार
सिद्धार्थ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उन्हें 5000 रुपये के जुर्माने के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
![एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को मिली जमानत, कार एक्सीडेंट में हुए थे गिरफ्तार Siddharth Shukla released on bail, rash driving एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को मिली जमानत, कार एक्सीडेंट में हुए थे गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/22131251/siddharth-shukla1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कमा चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया था. इस सड़क हादसे में सिद्धार्थ को तो कोई खास चोट नहीं आई लेकिन उनकी गाड़ी के कारण हुए एक्टसीडेंट से कुछ अन्य लोगों को चोट जरूर आई थी. इसके बाद सिद्धार्थ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उन्हें 5000 रुपये के जुर्माने के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे मुंबई के श्रीजी होटल के पास सिद्धार्थ ने गाड़ी से संतुलन खोया और उनकी गाड़ी एक डिवाइडर से जा टकराई. सिद्धार्थ की गाड़ी के संतुलन बिगड़ने के बाद उनके पीछ आ रही गाड़ियां भी आपस में टकरा गई जिसके कारण एक शख्स को चोट आई थी.
कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला? कर्लस के बालिका वधु जैसे सुपरहिट शो से अपनी पहचान बना चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' और 'सूरमा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)