Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति घर की फीमेल कंटेस्टेंट का बदलता व्यवहार शहनाज को सकाफी परेशान कर रहा है. पार्टी और पूल में सिद्धार्थ को हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और आरती सिंह के साथ मस्ती करते देख शहनाज काफी टेंशन में दिखाई दीं.
दरअसल, हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में देवोलीना और शेफाली के बीच चोरी टास्क हुआ जिसमें शेफाली ने बाजी मारी. टास्क जीतने पर शेफाली को पावर मिली जिसमें वो अपने पांच दोस्तों के साठथ पार्टी कर सकती थी. इस दौरान पार्टी करने वाले सभी कंटेस्टेंट घर के अंदर के लोगों को खूब चिढ़ाते हैं. पार्टी में सिद्धार्थ शुक्ला पार्टी सभी लड़कियों के साथ बेहद शानदार अंदाज में डांस और पूल में मस्ती करते हैं. इस दौरान घर में शहनाज उन्हें देखकर जरा परेशान नजर आती हैं.
शहनाज के सिद्धार्थ को खोने का डर सता रहा है. इससे पहले भी सिद्धार्थ से लड़ाई के बाद शहनाज ने कहा था कि वो काफी अकेला महसूस कर रही हैं. सिद्धार्थ को घर की लड़कियों के साथ पूल में इस तरह डांस करते हुए देखकर शहनाज गिल काफी दुखी दिखाई दीं. शहनाज के एक्सप्रेशन्स देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें सिद्धार्थ का किसी और लड़की के साथ डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया.
आपको बता दें, 'बिग बॉस 13' में इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए पांच सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इन सदस्यों में सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य, आरती सिंह और खेसारी लाल यादव हैं.
Tanhaji का ट्रेलर लॉन्च, Ajay Devgan और Saif Ali Khan ने बतायी अपने किरदारों की खासियत