पाकिस्तान पर दिए विवादास्पद बयान की सिद्धू ने चुकाई भारी कीमत, कपिल शर्मा के शो से हुई परमानेंट छुट्टी, अर्चना पूरण सिंह ने साइन किया कॉन्ट्रेक्ट
चैनल के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दो एपिसोड्स में गैरहाजिर रहने की छुट्टी लेकर गए सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह ने ही तीसरे एपिसोड की शूटिंग बुधवार को (कल) पूरी की.
![पाकिस्तान पर दिए विवादास्पद बयान की सिद्धू ने चुकाई भारी कीमत, कपिल शर्मा के शो से हुई परमानेंट छुट्टी, अर्चना पूरण सिंह ने साइन किया कॉन्ट्रेक्ट Siddhu paid a heavy price for support Pakistan, Permanent leave from Kapil Sharma's show, Archana Puran Singh signed contract पाकिस्तान पर दिए विवादास्पद बयान की सिद्धू ने चुकाई भारी कीमत, कपिल शर्मा के शो से हुई परमानेंट छुट्टी, अर्चना पूरण सिंह ने साइन किया कॉन्ट्रेक्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/21102505/kapil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर चुके हैं. उनके बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर किया जाए. अब खबरें हैं कि सिद्धू की 'द कपिल शर्मा शो' से पर्मानेंट छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह कपिल के शो को अर्चना पूरन सिंह जज करने वाली हैं. अभिनेत्री ने कपिल के शो से जुड़ने के लिए कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर लिया है.
एबीपी न्यूज़ को अब पता चला है कि सिद्धू की जगह पर दो एपिसोड्स के लिए शो में उन्हें रीप्लेस करनेवाली अर्चना पूरण सिंह सोनी चैनल के कहने पर आगे भी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग जारी रखेंगी. बता दें अर्चना पूरण सिंह ने चैनल के साथ शो के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है. इसका मतलब साफ है कि 'द कपिल शर्मा शो' में जज के तौर पर अर्चना एक लम्बे समय तक नजर आएंगी.
चैनल के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दो एपिसोड्स में गैरहाजिर रहने की छुट्टी लेकर गए सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह ने ही तीसरे एपिसोड की शूटिंग बुधवार को (कल) पूरी की. ग़ौरतलब है कि बुधवार को शूट किए गए इस एपिसोड में फिल्म 'लुका-छिपी' की लीड कास्ट - कार्तिक आर्यन और कृति सेनन खास मेहमान बनकर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि खुद सिद्धू ने उन्हें शो से हटाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया था. ऐसे में अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि सिद्धू फिर से अपने चिरपरित अंदाज में शो में जज की कुर्सी पर लौटेंगे. सिद्धू की जगह पर इन दो एपिसोड्स के लिए अर्चना पूरण सिंह को जज लिया गया था. मगर अर्चना ने खुद एबीपी न्यूज़ को बताया था कि उन्होंने सिद्धू की जगह शूट किए गए दोनों एपिसोड्स की शूटिंग पुलवामा पर हुए हमले से पहले यानी 9 और 13 फरवरी को की थी और आगे के एपिसोड्स के लिए उन्हें चैनल की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)