Sidharth Sagar Post: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ( Sidharth Sagar)लंबे समय के बाद टीवी पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से वापसी करने जा रहे हैं. वह शो में कई किरदार में नजर आएंगे. द कपिल शर्मा शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं जिसमें वह सेलेब्स को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को भी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) जज करती नजर आ रही हैं. ये पहली बार नहीं है कि सिद्धार्थ अर्चना पूरन सिंह के साथ काम कर रहे हैं. वह पहले भी उनके साथ काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ ने अर्चना पूरन सिंह के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ सिद्धार्थ ने एक पोस्ट भी शेयर किया है. सिद्धार्थ का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वह अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ा रहे हैं.
सिद्धार्थ ने अर्चना के साथ पुरानी और अब की तस्वीर शेयर की है. सिद्धार्थ ने लिखा- डायनासोर पैदा होने बंद हो गए हैं, पबजी बंद हो गया है. 1000 के नोट बंद हो गए लेकिन अर्चना जी कभी जज बनना बंद नहीं हुईं. अर्चना मैम एक धर्म की तरह हैं जो सदा जज हैं, थीं और रहेंगी. 13 साल की उम्र में मैंने अपनी जर्नी अर्चना मैम के साथ शुरू की थी और अब मैं 29 साल का हो गया हूं और वो मेरी मैंटॉर हैं.
अर्चना पूरन सिंह की तारीफ की
सिद्धार्थ ने आगे लिखा- अर्चना जी ने मेरे कई एक्ट, परफॉर्मेंस देखे हैं और वो एक माइंडब्लोइंग जज हैं. वह हर पंच की डिटेल समझती हैं और अपनी हंसी के साथ उसे और पावरफुल बना देती हैं. अर्चना जी आप बेस्ट हो और आपके लिए दोबारा परफॉर्म करके बहुत अच्छा लग रहा है. ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट.
बनेंगे उस्ताद
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो आया है जिसमें सिद्धार्थ उस्ताद के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाते नजर आ रहे हैं. फैंस को अब शो के ऑनएयर होने का इंतजार है.
द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत अपनी फिल्म कठपुतली के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी पर गुरमीत चौधरी को कहा गया ‘गैरजिम्मेदार’ और ‘बेसब्र’, एक्टर ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद