Bhula Dunga Song: रिलीज हुआ सिडनाज का गाना 'भुला दूंगा', सिद्धार्थ और शहनाज की दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ देखने का फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. दोनों का पहला गाना ''भुला देंगे'' आज रिलीज कर दिया गया है. इस खूबसूरत गाने में दोनों को बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद साथ नजर आ रहे हैं.
![Bhula Dunga Song: रिलीज हुआ सिडनाज का गाना 'भुला दूंगा', सिद्धार्थ और शहनाज की दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री sidharth shukla and shenaaz gill's song bhula dunga has released Bhula Dunga Song: रिलीज हुआ सिडनाज का गाना 'भुला दूंगा', सिद्धार्थ और शहनाज की दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/24200353/sidn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhula Dunga Song: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ देखने का फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. दोनों का पहला गाना ''भुला देंगे'' आज रिलीज कर दिया गया है. इस खूबसूरत गाने में दोनों को बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद साथ नजर आ रहे हैं.
गाने की वीडियो में दोनों की मस्ती और रोमांस को कैद करने की कोशिश की गई है. अगर हम विजुअल्स की बात करें तो गाने को बेहद खूबसूरत अंदाज में शूट किया गया है. इस गाने की वीडियो को पुनीत पाठक ने डायरेक्ट किया है. ये गाना एक सैड सॉन्ग हैं जिसमें प्यार में टूटे दो दिल एक दूसरे को भुलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, गाने के लीरिक्स की बात करें तो इसके बोल काफी टची हैं. इस खूबसूरत गाने को सिंगर दर्शल रावल ने अपनी आवाज दी है. गाने को कंपोज भी दर्शन ने ही किया है. वहीं इसके बोल गुरप्रित सैनी और गौतम शर्मा ने लिखे हैं.
आप भी देखें ये गाना
सिडनाज के नाम से मशहूर हुई इस जोड़ी के इस गाने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. रिलीज होने के कुछ ही देर में ये गाना तेजी से वायरल होने लगा है. रिलीज होने के 2 घंटों के भीतर ही इसे करीब 5 लाख बार देखा चुका है.
बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती दर्शकों को खूब पसंद आई थी. शो के खत्म होने के बाद से ही फैंस उन्हें एक बार फिर साथ में देखना चाहते थे.
सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस हाउस की पहली जोड़ी नहीं है जो एक साथ एक गाने में नजर आई है. घर से बेघर होने के बाद आसिम रियाज और हिमांशी खुराना भी नेहा कक्कड़ के गाने 'तू कल्ला ही सोणा नहीं' में नजर आए. वहीं, पारस और माहिरा ने भी साथ में 'बारिश' किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)