हू-ब-हू Sidharth Shukla की तरह दिखता है ये शख्स! एक्टर के हमशक्ल का वीडियो देख दंग रह गए फैंस
Sidharth Shukla Doppelganger: तमाम सेलिब्रिटीज के हमशक्ल को आपने देख लिया होगा, लेकिन आपने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल को देखा है. सिद्धार्थ के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है.

Sidharth Shukla Doppelganger Video: कहते हैं दुनिया में सात लोग एक जैसे शक्ल के होते हैं. कई बार हमें इसकी झलक भी देखने को मिलती है. बॉलीवुड या फिर टीवी से जुड़े कई सितारों के हमशक्ल देखने को मिले. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक, सभी के हमशक्ल काफी चर्चित हैं. अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के हमशक्ल का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर चंदन नाम के एक शख्स के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियोज में शख्स सिद्धार्थ शुक्ला के पॉपुलर डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. चंदन के इंस्टा हैंडल पर सिद्धार्थ शुक्ला के ‘बिग बॉस 13’ वाले डायलॉग को रिक्रिएट किया गया. जैसे ही चंदन के ये वीडियोज वायरल हुए, फैंस उन्हें सिद्धार्थ का हमशक्ल बताने लगे. साथ ही कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें यूं सिद्धार्थ की एक्टिंग नहीं करनी चाहिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला हैं फैंस की जान
बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे चर्चित स्टार थे.उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक काम किया है. ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ को बहुत पसंद किया गया था. उनकी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ जोड़ी ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. सिद्धार्थ ने सिर्फ शो की ट्रॉफी नहीं जीती थी, बल्कि पूरे देश के दिलों के राजा बन गए थे. हालांकि, 2 सितंबर 2021 को उनके निधन ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘बालिका वधू’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में काम किया है. वह ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘सूर्मा’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: फिनाले को बीच में छोड़ घर से बेघर हो जाएंगी सुम्बुल तौकीर खान? वजह जान फैंस को लगेगा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

