Sidhu Moosewala Death Anniversary: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन को आज पूरे दो साल हो गए हैं. 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा के जवाहरके गांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था. सिंगर की फैमिली और फैंस उनके लिए न्याय की मांग करते रहते हैं. वही सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी पर, उनकी मां चरण कौर ने अपने बेटे की याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं.


सिद्धू मूसेवाला की दूसरी बरसी पर भावुक हुईं मां चरण कौर
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिंगर के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की. फोटो में, एक प्यारे बेटे की तरह सिद्धू अपनी मां के कंधे पर हाथ लपेटे हुए दिखाई दे रहे हैं.फोटो में मां-बेटा कैमरे के लिए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.


तस्वीर पर पाठ ओवरलैप किया गया था और मूल रूप से पंजाबी में लिखा गया था. अपने दिवंगत बेटे को डेडिकेटेड के लंबे नोट में चरण कौर ने लिखा, “प्रिय बेटे, तुम्हें घर दी देहलीज़ (घर की दहलीज) पार किए हुए 730 दिन, 17532 घंटे और 1051902 मिनट और 63115200 सेकंड बीत चुके हैं. मेरी प्रार्थनाओं का फल ढलती शाम के साथ हमारे दुश्मनों ने छीन लिया, जिससे अंधेरा हो गया जिसकी किरण की आशा भी नहीं की होगी.”


 






मैं तुम्हें महसूस कर सकती हूं’
उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन बेटा, गुरु महाराज तुम्हारे विचारों और सपनों को जानते थे, इसलिए मुझे एक बेटे का आशीर्वाद मिला है. बेटा, मैं, तुम्हारे पिता और तुम्हारा छोटा भाई, इस दुनिया में हमेशा तुम्हारी मौजूदगी बनाए रखेंगे. बेशक, मैं तुम्हें शारीरिक रूप से नहीं देख सकती, लेकिन मैं तुम्हें महसूस कर सकती हूं और इन दो सालों से तुम्हें महसूस कर रही हूं. आज बहुत कठिन दिन है बेटा.” इस पोस्ट के साथ कैप्शन में रोने वाले इमोजी भी थे.


सिद्धू के पिता ने भी सिंगर की एक दिल तोड़ देने वाली तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में सिद्धू हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है,जस्टिस फॉर सिद्धूमूसवाला."


 






सिद्धू मूसेवाला के पिता ने फैंस से की ये अपील
दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने भी एएनआई से बात की और खुलासा किया कि वे एक इंटीमेट धार्मिक सभा आयोजित कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने फैंस से अपील की कि वे सिद्धू के गृहनगर मूसा के बाहर से यात्रा न करें. बलकौर सिंह ने कहा कि गर्मी अच्छी नहीं है और उन्होंने फैंस से इस गर्मी में यात्रा न करने की अपील की. उन्होंने कहा, “कल एक बहुत ही सिंपल कार्यक्रम होगा क्योंकि चुनाव हैं और तापमान बहुत ज्यादा है. हमने बाहर के लोगों से कहा है कि वे यहां न आएं, केवल गांव और परिवार के लोग ही आ रहे हैं. जनता से कहा गया है कि वे न आएं...केवल धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे.'


यह भी पढ़ें:  काम से ब्रेक लेकर बीवी-बच्चों संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं कपिल शर्मा, चिल करते हुए कॉमेडियन ने शेयर की फोटोज