मशहूर टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' सीजन 2 की तैयारी शुरू हो गई है. बीते दिनों यह खबर आई थी कि 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'इश्कबाज़' के अभिनेता कुनाल जयसिंह को इस सीरियल में मुख्य पुरुष किरदार निभाने के लिए रोल ऑफर किया गया था.



कलर्स टीवी से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शिफ्ट हुए इस शो का पहला सीजन जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. अब खबरें हैं कि मेकर्स जल्द ही शो के दूसरे सीजन की शुरुआत वूट पर करने वाले हैं. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा सुनने में आया है कि मार्च के पहले हफ्ते में सिलसिला बदलते रिश्तों सीजन 2 की शुरुआत होने वाली है. सीरीज के पहले सीजन का आखिरी एपिसोड 26 फरवरी को दिखाया जाएगा.

इसके अलावा अनारी वजानी को 'निशा और उसकी केजिन्स' में 'निशा गंगवाल' और 'बेहद' में 'सांझ माथुर' की भूमिका के लिए जाना जाता है. तेजस्वी प्रकाश वायंगणकर, जिन्हें आखिरी बार स्टार प्लस पर 'कर्ण संगिनी' में देखा गया था. ये सभी कलाकार इस शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.