Bigg Boss 15: पहले ही दिन घर में शुरू हुआ तनाव, Simba Nagpal ने Jay Bhanushali की उम्र को लेकर कही ये बात
Bigg Boss 15: पहले ही दिन घर में तनाव देखने को मिला, जब अभिनेत्री मौनी रॉय स्पेशल गेस्ट के तौर पर घर में पहुंचीं.
![Bigg Boss 15: पहले ही दिन घर में शुरू हुआ तनाव, Simba Nagpal ने Jay Bhanushali की उम्र को लेकर कही ये बात Simba Nagpal calls Jay Bhanushali 'attention seeker, Bigg Boss 15: पहले ही दिन घर में शुरू हुआ तनाव, Simba Nagpal ने Jay Bhanushali की उम्र को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/4496f96dd9fcb4594877db8172d86416_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 15 शुरुआत धमाकेदार हो गई हैं. पहले ही दिन घर में तनाव देखने को मिला, जब अभिनेत्री मौनी रॉय स्पेशल गेस्ट के तौर पर घर में पहुंचीं. मौनी ने सभी घर वालों से 24 घंटों के आधार 3 ऐसे नाम लेने को कहा जो उन्हें कम पसंद आए. इस पर कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल ने जय भानुशाली को अंटेशन सीकर बता दिया. इस दौरान दोनों के बीच Age Difference को लेकर बहस हो गई.
जय भानुशाली ने तीन नाम लेते हुए सिम्बा नागपाल, ईशान सहगल और डोनल बिष्ट का नाम लिया. सिंबा को उनका नाम लिया जाना पसंद नहीं आया. सिंबा की जब बारी आई तो उन्होंने कहा कि 'यहां कुछ लोग हैं जो अटेंशन सीकर हैं, जिन लोगों के साथ मेरा वाइब मेल खाया हैं उनके लिए में इंट्रोवर्ट नहीं हूं. और जिनके साथ थोड़ा जनरेशन गैप है वो मेरे वाइब्स से मेल नहीं खाते". इसके बाद सिंबा ने जय का नाम लिया और कहा कि वो उनके बारे में बात कर रहे हैं. सिंबा ने कहा, "आई एम सॉरी जय भाई मैं आप ही की बात कर रहा हूं.'
इसके बाद जय ने सिंबा से उनकी उम्र पूछी और उसका जवाब सुनकर जय ने कहा कि उनके बीच ज्यादा अंतर नहीं हैं वो एक ही जनरेशन हैं. जिस पर सिंबा ने जय से माफी मांगी और कहा कि उनके कहने का ये मतलब नहीं था. जिस पर जवाब देते हुए जय ने कहा कि "आप भी जल्द ही इस उम्र में पहुंच जाएंगे."
जय भानुशाली ने कहा कि उन्हें 24 घंटे के आधार पर एक नाम लेना था, इसलिए उन्होंने सिंबा का नाम लिया. इस पर सिंबा ने कहा कि वो खुलने में थोड़ा समय लेते है सिर्फ अंटेशन पाने के लिए कुछ नहीं कर सकते. जिस पर जवाब देते हुए जय ने कहा कि "इस घर में हर कोई दिखना चाहता है. ये शो दिखने का ही शो है."
जय के साथ बहस करते हुए, सिम्बा ने कहा कि वह शो में दिखने के लिए नहीं हैं और केवल अनुभव हासिल करना चाहते हैं, हालांकि बाद में दूसरे कंटेस्टेंट ने उन्हें समझाया कि ऐसा मत कहो कि वो शो में दिखने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि वो यहां अपनी मां के लिए आए हैं, ये जवाब सुनने के बाद जय चुप हो गए और उन्होंने कहा कि उनके पास अब कहने के लिए और कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें-
स्टाइल के मामले में पापा Shahrukh Khan से जरा भी कम नहीं हैं Aryan Khan, जीते हैं आलीशान जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)