डांस रियलिटी शो में शिरकत के लिए Simba Nagpal को मिला था बड़ा ऑफर, इस वजह से ठुकराया
Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी एक्टर सिंबा नागपाल ने 'झलक दिखला जा 10' के प्रपोजल को ठुकरा दिया है. हाल ही में, उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.

Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी एक्टर सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के लिए जाने जाते हैं. यहां वह भले ही कुछ दिनों के लिए ही थे, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और मस्त-मौला व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया था. ऐसे में अभिनेता को फिर से रियलिटी शो में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि, सिंबा को ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa) के 10वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन एक्टर ने इसे मना कर दिया है.
जी हां, सही पढ़ा आपने! सिंबा के लाखों फैंस उन्हें फिर से रियलिटी शो में देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लगता है कि, अभी सिंबा अपने एक्टिंग करियर पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं. ‘इंडिया फोरम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में सिंबा ने बताया है कि, उन्हें ‘झलक दिखला जा’ से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. एक्टर इस बारे में कहा, “मैं ‘झलक दिखला जा’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि, अभी मैं इतना अच्छा डांसर हूं कि, कोई डांस रियलिटी शो में प्रतिस्पर्धा कर सकूं. साथ ही मैं इन दिनों अपने एक्टिंग पर फोकस कर रहा हूं.”
‘झलक दिखला जा’, टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस डांस रियलिटी शोज में से एक हैं, जहां कई स्टार कपल को स्टेज पर धमाल मचाते हुए देखा जाता है. लंबे ब्रेक के बाद ये शो फिर से लोगों को मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इसके लिए सिंबा के अलावा, मोहसिन खान, निक्की तंबोली, दिव्यांका त्रिपाठी, रिद्धिमा पंडित, श्रद्धा आर्या और निम्रत कौर अहलूवालिया जैसे सितारों को भी अप्रोच किया गया है. वहीं, सिंबा की बात करें तो, वह इन दिनों टीवी शो ‘नागिन 6’ में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
वाइफ Gauri के पोस्ट पर Shah Rukh ने किया क्यूट कमेंट, फैंस पूछने लगे उनका हाल
Nushrratt Bharuccha ने बताया कब और कैसे पहली बार कंडोम के बारे में सुना, फिर ऐसा रहा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

