Bigg Boss 15 में मचेगा सुरों का धमाल, पंजाबी सिंगर Afsana Khan के बाद Akasa Singh का नाम भी हुआ फाइनल
बिग बॉस के घर में इस बार सुरों से धमाल मचने वाला है पंजाबी सिंगर अफसाना खान के बाद अब एक और सिंगर अकासा सिंह भी घर में शामिल होने जा रही हैं. उनके नाम पर मुहर लग चुकी है
![Bigg Boss 15 में मचेगा सुरों का धमाल, पंजाबी सिंगर Afsana Khan के बाद Akasa Singh का नाम भी हुआ फाइनल singer Akasa singh will be the part of bigg boss 15 as contestant Bigg Boss 15 में मचेगा सुरों का धमाल, पंजाबी सिंगर Afsana Khan के बाद Akasa Singh का नाम भी हुआ फाइनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/2c240b6cb57b312e3f32f6921b78fb9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जल्द ही शुरू टीवी पर शुरू होने जा रहा हैं. ऐसे में शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी अब एक-एक कर सामने आने लगे हैं. कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि तितलियां फेम पंजाबी सिंगर अफसाना (Afsana Khan) इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं तो अब एक और सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh) का नाम भी इसमें शामिल हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अकासा भी बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी.
अकासा का नाम नॉन-फिक्शन की दुनिया के लिए नया नहीं हैं. उन्होंने 2014 में वो सिंगिंग रियल्टी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में उनके गुरु हिमेश रेशमिया थे जिन्होंने 'सनम तेरी कसम' फिल्म में उन्हें गाना गाने का मौका दिया. अकासा ने इस फिल्म में 'तू खींच मेरी फोटो' गाना गाया था जो काफी हिट रहा था. इसके अलावा अकासा को आस्था गिल के साथ ना गिन गाने में भी देखा गया था. यो गाना भी काफी पॉपुलर हुआ.
हालांकि इस मामले में अभी तक अकासा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है. लेकिन उनका नाम कंफर्म है. इस बार बिग बॉस के शो की थीम जंगल हैं. शो की शुरुआत में कुछ कबीले दिखाई देंगे. जिसमें रुबिना दिलैक, गौहर खान और श्वेता तिवारी कबीले की सरदार के तौर पर दिखाई देंगी. पिछले सीजन में भी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर सीनियर कुछ समय के लिए शो में शामिल हुए थे.
TOI के मुताबिक अकासा के अलावा शो के लिए करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट और पंजाबी सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट के लिए फाइनल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)