नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'द वॉयस किड्स' में शो की एक नाबालिग प्रतियोगी से बदसलूकी के आरोपों के बाद सिंगर पापोन ने इस शो में जज का पद छोड़ दिया है. पापोन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''मैं ऐसे मानसिक हालत में नहीं हूं कि अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियां निभा सकूं. जब तक कि ये पूरा मामला साफ नहीं हो जाता तब तक के लिए मैं जज की कुर्सी छोड़ रहा हूं. मुझे न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि सच भी सामने आ जाएगा.'' आगे उन्होंने लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा.




ये है पूरा मामला:

हाल ही में पापोन ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो बच्चों के साथ होली का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो मे पापोन एक बच्ची को किस करते नजर आ रहे हैं. पापोन पर आरोप है कि उन्होंने शो में आई बच्ची को गलत तरीके से किस किया. उनके खिलाफ ये शिकायत सुप्रीम कोर्ट के एक वकील रूना भुयान मे दर्ज कराई है. रूना भुयान ने अपनी शिकायतत में कहा है कि जिस तरह से पापोन ने नाबालिग बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार किया है वो काफी हैरान करने वाला है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो को देखकर वो इस रियलिटी शो में बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.

विवाद के बाद पापोन ने मांगी माफी

इससे पहले इस पर मचे बवाल के बाद पापोन ने माफी भी मांगी थी.  उन्होंने बयान जारी कर कहा, “पिछले कुछ दिनों में मेरे खिलाफ लगे आरोपों के कारण में बहुत दुखी हूं. मुझसे परिचित हर व्यक्ति जानता है कि मैं तुरंत अपनी भावनाओं का इजहार कर देता हूं.”

एंड टीवी ने भी दी सफाई

चैनल ने भी इसे लेकर बयान जारी किया है. चैनल ने कहा कि वो हमेंशा प्रतियोगियों के लिए शो में अच्छा वातावरण रखने की कोशिश करते हैं.



बच्ची ने कहा- कुछ गलत नहीं हुआ

वहीं इसी मामले में बच्ची ने आज पहली बार यू ट्यूब पर अपना बयान जारी किया. बच्ची ने ये बयान पापोन के समर्थन में दिया है. यू ट्यूब पर बच्ची ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि पापोन ने उनके साथ कुछ भी गलत नहीं किया है.

बच्ची ने कहा, ”होली के लिए हमारा स्पेशल एपिसोड शूट हुआ था. इस एपिसोड में हम सब लोग बच्चे और पेरेंट्स सभी पापोन सर के पास गए थे. वहां पर हम सब लोग फेसबुक पर लाइव आए और हमे खूब मस्ती की. हमने गाने पर डांस किया. सब लोग ने देखा पापोन सर ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने सिर्फ मुझे किस किया था एक बच्ची की तरह. पापा भी मुझे किस करते हैं और मम्मी भी सब लोग ऐसे करते हैं. सब पेरेंट्स बच्चों को प्यार करते हैं. इसका गलत मतलब न निकालें प्लीज.”

बच्ची से पहले इस मामले को बढ़ता देख पापोन ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो शो के सभी कंटेस्टेंट्स से काफी प्यार करते हैं, इस मामले को ज्यादा तूल न दी जाए.