टीवी पर पॉपुलर सीरियल सिया के राम में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर आशीष ने अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा भी कई फेमस टीवी शो में यादगार भूमिका निभाने वाले आशीष इन दिनों मुंबई छोड़ अपने गांव में बस गए है. ये देखकर उनके फैंस बहुत निराश हैं.


बता दें कि आशीष अपने गांव में खेती कर रहे हैं. आशीष का कहना है कि अब वो ‘मां प्रकृति के करीब’ रहना चाहते हैं.




हम जिंदगी जीना भूल गए थे


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया कि, हम लाइफ की साधारण खुशियों को बिल्कुल भूल गए थे. शुक्र है, इस महामारी ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए. तब मुझे ये एहसास हुआ है कि जीवन में छोटी-छोटी चीज़ें, इसे और खूबसूरत बनाती हैं.



खेती सालों से हमारा प्रोफेशन रहा है


आशिष ने बताया कि, कोरोना में लोगों को काम की वजह से परेशान देखकर मैंने फैसला किया कि मैं अब अपनी जड़ों की तरफ वापिस लौटूंना चाहता हूं. और किसान बनूना चाहता हूं. खेती सालों से हमारा घर का प्रोफेशन रहा है, लेकिन मुंबई जाने से मैं इससे दूर चला गया था. इसलिए, मैंने वापिस आकर एक उपयोगी जिन्दगी जीने का फैसला किया है.



इस फिल्म में नजर आएंगे आशिष


आपको बता दें कि आशिष की गांव में 40 एकड़ ज़मीन है और इसके साथ ही उनके पास 40 गाएं भी हैं. उनका ये फार्म जयपुर के पास है. उन्होंने आगे कहा कि, मेरा सोचना है कि, स्वस्थ खाने को एक बड़े तरीके से प्रोमोट किया जाए. और मैं अब प्रकृति मां के करीब रहना चाहता हूं. साथ ही लोगों में इसके लिए जागरूकता फैलाना चाहता हूं.


बता दें कि आशीष बहुत जल्द करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में नज़र आने वाले हैं.  


ये भी पढे़ं-


Priyaka Chopra: लाखों की ड्रेस, महंगे हैंडबैग और सन-ग्लासेस, ‘देसी गर्ल’ गर्ल के हैं लाखों के शौक


Indian Idol 12: क्या सिंगिंग शो में Reena Roy और Bappi Lahiri बढ़ाएंगे शो की शोभा?