Smita Singh Revealation On Industry: भाग्यविधाता से लेकर थपकी प्यार की और हिटलर दीदी जैसे शोज में काम करने वालीं एक्ट्रेस स्मिता इन दिनों 'मैं हूं अपराजिता' में नजर आ रही हैं. उन्होंने खुलासा कर बताया है कि इंडस्ट्री में नाम पता के साथ साथ जन्मकुंडली देख कर यहां कास्टिंग की जाती है, उनके साथ ये हो चुका है. 


स्मिता सिंह से पूछी गई थी जन्म की तारीख और समय


टीवी शो भाग्यविधाता में फुनफुनलावी बनकर दर्शकों की नजरों में आने वालीं एक्ट्रेस ने खुलासा कर बताया कि उनसे भी मेकर्स ने उनकी जन्मकुंडली मांग ली थी. मेकर्स ने उन्हें शो देने से पहले उनके जन्म की तारीख और समय तक पूछा था.


ईटाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा- 'इन दिनों ये आम बात है कि एक्टर्स से सोशल मीडिया पर उनके कितने फॉलोअर्स है, ये पूछा जाता है. वहीं उनके सोशल मीडिया पर ब्लू टिक है कि नहीं इससे भी उन्हें जज किया जाता है. लेकिन कास्टिंग के दौरान टैलेंट को ध्यान में रखे बगैर बाकी चीजों का ध्यान रखा जाता है. टैलेंट  को दरकिनार कर दिया जाता है.'






मेकर्स की इन तीन रिक्वेस्ट को सुन कर हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस


उन्होंने आगे कहा- 'मेरी कास्टिंग के वक्त मेकर्स ने मेरे क्राफ्ट पर ध्यान न देकर मेरी जन्मतिथि और बाकी चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने मुझे शो पर कास्ट करने से पहले मेरी जन्म से जुड़ी जानकारियां मांगी. मुझे तीन चीजों की रिक्वेस्ट की गई- मेरी डेट ऑफ बर्थ, टाइम और प्लेस. मुझे ये भी बताया गया कि अगर ये तीनों चीजें शो के हॉरोस्कोप से मैच कर गईं तभी मैं इस शो पर काम कर सकूंगी. मैंने साफ इनकार कर दिया. अब क्या बाकी रह गया है, तप करूं हिमालय पर जाऊं, कास्ट होने के लिए?'  


ये भी पढ़ें : 'करियर बर्बाद करने की दी धमकी, इतना टार्चर किया कि सुसाइड का आया ख्याल',TMKOC की मोनिका भदौरिया का असित मोदी पर आरोप