नई दिल्ली: सोमवार रात बीजेपी नेता और हाल ही में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर पहली बार लोकसभा पहुची स्मृति ईरानी, लगभग 14 किलोमीटर पैदल चलकर नंगे पैर ही सिद्धिविनायक मन्दिर दर्शन करने पहुंची. उनके साथ एकता कपूर भी थी. दोनों ने मन्दिर में एक सेल्फी ली और एक वीडियो भी बनाया. इस बात की जानकारी एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दी.


तस्वीर शेयर करते हुए एकता ने कैप्शन लिखा, “सिद्धि विनायक तक 14 किमी चलने के बाद का ग्लो.' एकता के इस पोस्ट पर स्मृति इरानी ने कमेंट किया, 'यह भगवान की इच्छा थी, भगवान दयालु हैं.”


 





स्मृति के कमेंट पर एकता ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “स्मृति तुम पैदल चलकर गई. यह तुम्हारी दृढ़ इच्छा शक्ति है.” एकता ने स्मृति के साथ एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं, “14 किमी तक बिना जूते के सिद्धि विनायक मंदिर. ओ गॉड, मुझे यकीन नहीं हो रहा है.” इस पर स्मृति जवाब देती हैं कि यह भगवान की मर्जी है.


वहीं, मन्दिर ट्रस्ट का कहना है कि सुबह 4 बजे स्मृति पहुंची थीं और आरती में शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने इसके पूर्व आने की कोई सूचना न तो प्रसाशन न ट्रस्ट को दी थी. वो अक्सर पहले भी मन्दिर आती रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


माधुरी दीक्षित बोलीं- मेरे बच्चे मुझे नृत्य करते देखना पसंद करते हैं


बंगाल में शुरू होगी नेताजी पर आधारित फिल्म 'गुमनामी' की शूटिंग


खुद की बायोपिक नहीं बनते देखना चाहती माधुरी दीक्षित, कहा- ये बस अफवाहें हैं


गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई को लेकर बोलीं गौहर खान, अब तो नफरत बंद करो