Smriti Irani Unknown Facts: दिलवालों की दिल्ली में 23 मार्च 1976 के दिन एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया, जिसके भविष्य को लेकर शायद ही किसी ने कोई कल्पना की होगी. यह बच्ची कोई और नहीं, बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं. उनका बचपन दिल्ली में ही बीता और होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लर्निंग में दाखिला ले लिया. बताया जाता है कि उस दौर में स्मृति ने होटल में वेट्रेस का काम भी किया था. दरअसल, वह कुछ पैसे कमाकर अपने पिता की मदद करना चाहती थीं.
ऐसे हुई ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री
बताया जाता है कि किसी ने स्मृति को मॉडलिंग में किस्मत आजमाने की सलाह दी और उन्होंने मुंबई की ट्रेन पकड़ ली. सबसे पहले उन्होंने मिस इंडिया पीजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट रहीं. इसके बाद उन्हें मीका सिंह के एल्बम 'सावन में लग गई आग' के बोलियां गाने में परफॉर्म करने का मौका मिला. स्मृति की जिंदगी ने सबसे बड़ा मोड़ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से लिया, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में एकता कपूर की टीम ने स्मृति को इस किरदार के लिए रिजेक्ट कर दिया था.
ज्योतिषी ने की थी ऐसी भविष्यवाणी
आज की तारीख में स्मृति ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने एक्टिंग से लेकर राजनीति की दुनिया तक में अपनी काबिलियत का परचम फहराया. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर उनके बारे में ऐसी भविष्यवाणी की गई थी, जिसे जानने के बाद आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक ज्योतिषी ने स्मृति ईरानी के बारे में भविष्यवाणी की थी कि यह लड़की अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगी.
किस्मत को ऐसे दी पलटी
यह किस्सा उस दौर का है, जब स्मृति काफी छोटी थीं. उस दौरान उनके माता-पिता ने अपनी बेटियों का भविष्य जानने के लिए एक ज्योतिषी को घर बुलाया. ज्योतिषी ने स्मृति की कुंडली देखने के बाद कहा कि आपकी बड़ी लड़की (स्मृति ईरानी) का कुछ नहीं होगा. इस पर स्मृति भड़क गईं. उन्होंने ज्योतिषी को चुनौती देते हुए कहा कि आज से 10 साल बाद आप मुझसे मिलना. इसके बाद स्मृति ने इतनी मेहनत की कि उन्होंने उस भविष्यवाणी को झुठला दिया.