(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मेरे पीरियड्स हैं यार, कोई बीमारी नहीं...', जब स्मृति ईरानी ने सैनिटरी नैपकिन को लेकर दिया था ये सॉलिड मैसेज
Smriti Irani Instagram Post: एक बार स्मृति ईरानी ने बिना किसी हिचकिचाहट के सैनिटरी नैपकिन का विज्ञापन किया था. जिसके बारे में बात करना पहले काफी गलत माना जाता था.
Smriti Irani News: राजनीति में स्मृति ईरानी का जाना माना नाम है. इस समय वह बीजेपी पार्टी से केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री हैं. स्मृति ईरानी उन राजनेताओं में शामिल है, जो कि बिना किसी डर के अपनी बात खुलकर बोलती हैं. इसी के साथ ज्यादातर लोगों को पता है कि राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी टेलिविजन की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं.
जब बिना हिचकिचाहट के स्मृति ईरानी ने किया था सैनिटरी नैपकिन का विज्ञापन
टीवी जगत में स्मृति ईरानी को सही पहचान एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली है. इस नाटक में स्मृति ने तुलसी नाम की महिला का किरदार निभाया था. ये सीरियल लोगों को बेहद पसंद आया था.
एक बार स्मृति ईरानी ने बिना किसी हिचकिचाहट के सैनिटरी नैपकिन का विज्ञापन किया था. जिसके बारे में बात करना पहले काफी गलत माना जाता था. लेकिन स्मृति ईरानी ने यह एड बिना कुछ सोचे-समझे कर दिया था. उन्होंने कुछ दिन पहले पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में इंस्टाग्राम पर कई बातें शेयर की थी.
इस एड को शेयर करते हुए स्मृति ने बताया कि कैसे कई एक्टर्स काम ना मिलने के डर से ऐसे एड करने से बचते हैं. उन्होंने लिखा, 25 साल पहले, एक बड़ी कंपनी के लिए मेरा पहला विज्ञापन. उन्होनें कहा कि आखिरकार मासिक धर्म में स्वच्छता के बारे में बातचीत वर्जित क्यों होनी चाहिए?
"अरे, मेरे पीरियड्स हैं यार, कोई बीमारी नहीं"
विज्ञापन में स्मृति को यह कहते हुए देखा जा सकता है, "वो 5 दिन, वो 5 दिन...क्या?! अरे, मेरे पीरियड्स हैं यार, कोई बीमारी नहीं. ये हर महिला को होता है. मैं, मेरी मां, आप, लाखों महिलाओं. यह एक ऐसी चीज है जो हमारी मदद कर सकती है जैसे सैनिटरी पैड. आप जानते हैं कि पीरियड्स भगवान का हमें यह बताने का तरीका है कि आप बड़ी हैं, आप समझदार हैं और आप जीवन जी सकती हैं".
इस एड को करने के लिए स्मृति ईरानी की कई लोगों ने तारीफ की. इंडस्ट्री में उनकी दोस्त मौनी रॉय, आशका गोराडिया, निशा रावल के अलावा एक फैन ने उनकी सराहना की और लिखा, "ऐसा करने के लिए आपको सलाम".