Smriti Irani On Her Makeup Man: स्मृति ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद स्मृति ने राजनीति का रुख कर लिया था और यहां भी खूब सफलता हासिल की. स्मृति आज केंद्रीय मंत्री हैं. हाल ही में एक्टर टर्न पॉलिटिशियन ने उस समय को याद किया जब वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर एक ऑटो से जाती थीं क्योंकि उनके पास कार लेने के लिए पैसे नहीं थे. स्मृति ने खुलासा किया कि उनका मेकअप मैन उनके लिए ये सोचकर शर्मिंदा होता था कि उनकी "तुलसी भाभी" को ऑटों से आना पड़ता है और वह काम पर कार से आता था.
स्मृति पर गाड़ी ना होने से मेकअप मैन को आती थी शर्म
नीलेश मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने अपनी सैलरी के बारे में बात की थी और खुलासा किया कि मेकर शोभा कपूर ने सेट पर अजीब नियम लगाए थे. उन्होंने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले साल मुझे 1800 रुपये मिल रहे थे और मेरे पास कोई कार नहीं थी. जब मेरी शादी हुई तो मेरे और जुबिन के बीच 30 000 रुपये थे. उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है, मेरा मेकअप मैन कहता था, गाड़ी तो लेलो मुझे शर्म आती है मैं गाड़ी पर आता हूं."
शोभा ने सेट पर लगाए हुए थे अजीब नियम
शोभा द्वारा सेट पर बनाए गए नियमों के बारे में बात करते हुए, स्मृति ने कहा, "एक नियम था कि 'चाय कोई नहीं पीएगा और खाना कोई नहीं खाएगा'." उन्होंने बताया कि ये बैन सेट के फर्नीचर को नुकसान ना पहुंचे इसलिए लगाया गया था. स्मृति ने कहा कि हालांकि एक्टर्स चाय पी सकते थे, टैक्निशियनों को ऐसा करने की इजाजत नहीं थी और इसलिए वह अपने कुछ टैक्नीशियन दोस्तों के साथ चाय पीने के लिए सेट से निकल जाती थीं.
बता दें कि बेहद पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ने काफी शोहरत हासिल की और घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं थी. वह 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं.
ये भी पढ़ें:-Bheed Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हुई फुस्स, चौथे दिन की कमाई रही सबसे कम