Smriti Irani: टीवी एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी आज राजनीति में झंडे गाड़ रही हैं. स्मृति ने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपने किरदार से हर घर में एक अलग पहचान बनाई थी.


एकता कपूर ने जब स्मृति ईरानी को कर दिया था रिजेक्ट


हाल ही में स्मृति ने शेयर किया कि कैसे उन्हें इस टीवी सीरियल में अहम किरदार मिला था. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान स्मृति ने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें काम मिलने के समय पर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. 


स्किन कलर को लेकर झेले रिजेक्शन


स्मृति ईरानी ने शुरुआती स्ट्रगल को याद करते हुए बताया कि एकता कपूर ने उन्हें पहली बार देखने पर इस शो के लिए रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजर के कहने पर उन्हें साइन किया था. उन्होंने बताया कि, 'मुझे कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. मेरे लुक को लेकर यहां तक कि कलर को लेकर कई बार मुझे रिजेक्ट कर दिया गया.'






स्मृति ईरानी की पहली नौकरी


स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में उन्हें हर महीने 1800 रुपये मिल रहे थे. उन्होंने बताया कि मिस इंडिया के लिए चुने जाने के बाद उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 1 लाख रुपये की जरूरत थी. ये रकम उन्होंने अपने पिता से उधार ली थी. स्मृति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतियोगिता में मिले गिफ्ट्स में से 40,000 रुपये लौटा दिए. हालांकि बाकी पैसे चुकाने के लिए उन्हें नौकरी ढूंढनी पड़ी.


मैकडॉनल्ड्स में की झाड़ू-पोछे की नौकरी


आगे स्मृति ईरानी ने बताया कि, 'पैसों के लिए मैं  मैकडॉनल्ड्स में झाड़ू-पोछे की नौकरी कर रही थी, जिसमें महीने का 1800 मिल रहा था. इस तरह मुझे पहली नौकरी मिली. इसी दौरान स्मृति को याद आया कि वह हफ्ते में छह दिन वहां काम करती थीं और छुट्टी वाले दिन वह ऑडिशन देती थीं.






बता दें कि स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की बदौलत घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने के लिए इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.


 


 


यह भी पढ़ें: शरद केलकर और वाइफ कीर्ति ने रुबीना दिलैक की बेटियों को दिया ये प्यारा गिफ्ट, कपल ने फैंस को दिखाई झलक