Smriti Irani Miscarriage: स्मृति इरानी ने अपने मिसकैरेज को लेकर किया बड़ा खुलासा, सालों बाद छलका टीवी की 'तुलसी' का दर्द
Smriti Irani On Miscarriage: स्मृति ईरानी ने बताया कि मिसकैरेज होने के तुरंत बाद उन्हें शो के सेट पर शूट करने के लिए बुला लिया था.
![Smriti Irani Miscarriage: स्मृति इरानी ने अपने मिसकैरेज को लेकर किया बड़ा खुलासा, सालों बाद छलका टीवी की 'तुलसी' का दर्द Smriti Irani Reveals She Showed Her Miscarriage Proof to Ekta Kapoor After Being Asked To Rejoin Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Smriti Irani Miscarriage: स्मृति इरानी ने अपने मिसकैरेज को लेकर किया बड़ा खुलासा, सालों बाद छलका टीवी की 'तुलसी' का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/5fe8d6deb05793b8d3a1d339c41a4fa51679742251736612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smriti Irani On Miscarriage: एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर तुलसी का किरदार में सभी का जीत लिया था. वह सात साल तक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का हिस्सा रही हैं. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. अब स्मृति ईरानी ने सालों बाद खुलासा किया कि कैसे मिसकैरेज के कुछ घंटों बाद ही उन्हें काम पर बुला लिया गया था.
रास्ते पर ही बहने लगा था खून
स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के द स्लो इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह सेट पर अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं. उन्होंने मेकर्स से उन्हें जाने देने के लिए कहा था और फिर उनका मिसकैरेज हो गया था. उन्होंने कहा, 'डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी. रास्ते में खून बहना शुरू हो गया और मुझे याद है कि बारिश हो रही थी. मैंने एक ऑटो रुकवाया और ड्राइवर से कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो. मैं अस्पताल पहुंची. एक नर्स ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मेरा खून बह रहा था. मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा, 'एडमिट कर लोगे, मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है'.
मिसकैरेज के बाद काम पर बुला लिया
एक्ट्रेस से पॉलिटिशयन बनीं स्मृति ईरानी ने आगे खुलासा किया कि कैसे बाद में उन्हें शो के प्रोडक्शन से अगले दिन काम पर लौटने के लिए फोन आया था. हालांकि, जब उसने उन्हें अपने मिसकैरेज के बारे में बताया तो उनसे कहा गया कि 'कोई नहीं, 2 बजे की शिफ्ट में आ जाइए'. उस समय स्मृति न सिर्फ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम कर रही थीं बल्कि रवि चोपड़ा की 'रामायण' में सीता का किरदार भी निभा रही थीं.
स़्मृति ईरानी पर भड़क गए थे रवि चोपड़ा
''मैंने उनसे (रवि चोपड़ा) से अनुरोध किया कि सुबह 7 बजे की शिफ्ट है, तो क्या मैं सुबह 8 बजे आ सकती हूं. मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार घर जाना होगा. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है? क्या आप जानते हैं कि एक बच्चे को खोना कैसा लगता है. आप अभी-अभी इससे गुजरी हैं. कल आने की जरूरत नहीं है. मैंने कहा कि रवि जी संडे का एपिसोड है. सीता रिप्लेस नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि 'मैं कर लूंगा. तुम्हें आने की जरूरत नहीं है.''
एकता कपूर को दिखाया था मिसकैरेज का सबूत
स्मृति ने बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक को-एक्टर ने एकता के कान भर दिए थे कि उनका मिसकैरेज नहीं हुआ है. वह ढोंग कर रही हैं. इसके बाद स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को अपने मिसकैरेज का सबूत दिखाया था. उन्होंने बताया, अगले दिन मैं अपने सारे मेडिकल पेपर एकता के पास यह बताने के लिए ले गई कि ये यह ड्रामा नहीं है. वह असहज हो गईं और मुझसे कहा कि डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं है. मैंने उनसे कहा कि फीटस बचा नहीं है वरना वो भी दिखा देती.
यह भी पढ़ें-Sonali Bendre को लेकर जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कह दी थी ऐसी बात, सुनकर आप भी कहेंगे OMG
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)