Shanelle Irani Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की शादी आज, चूड़े की रस्म से लेकर वरमाला तक का ये है पूरा शेड्यूल
Smriti Irani: कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी आज अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ये शादी राजस्थान में 500 साल पुराने किले में हो रही है.
Smriti Irani Daughter Shanelle Irani Wedding: सिड-कियारा के बाद राजस्थान में एक और बड़ी शादी होने जा रही है. दरअसल सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी आज अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी एक शाही किले में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी. स्मृति ईरानी बुधवार को जोधपुर पहुंची थी. वहीं जुबिन ईरानी और दूल्हा-दुल्हन मंगलवार को ही वेन्यू पर पहुंच गए थे. चलिए यहां जानते हैं कि स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की आज हो रही शादी का पूरा शेड्यूल क्या है.
स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की शादी का पूरा शेड्यूल
9 फरवरी यानी आज स्मृति ईरानी की लाडली शेनेल की शादी राजस्थान के नागौर जिले के 500 साल पुराने खिमसर किले में हो रही है. कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. जहां तक शादी के शेड्यूल की बात है तो कार्यक्रम सुबह से शुरू हो चुका है.
- सुबह 7.30 से 9.30 तक ब्रेकफास्ट सर्व किया गया था
- 11 बजे स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की चूड़े की रस्म निभाई गई थी.
- 12.30 बजे शादी में आए मेहमानों का लंच का टाइम है.
- 2.45 बजे बारात का विंटेज कारों में वेलकम होगा.
- 3.45 बजे साफा पहनाने की रस्म की जाएगी.
- 4.45 बजे दूल्हा-दुल्हन वरमाला की रस्म पूरी करेंगे
- शाम 6 बजे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होगी.
- रात 8 बजे रिसेप्शन और पूल साइड डिनर आयोजित किया गया है.
स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी हैं शेनेल
बता दें कि स्मृति ईरानी के तीन बच्चे शेनेल, ज़ोहर और ज़ोइश. शेनेल कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी हैं. दरअसल शेनेल स्मृति के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं. इसी के साथ ये जानकारी भी दे दें कि शेनेल अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेंगी. बीते साल जनवरी के महीने में शेनेल ने अर्जुन के साथ सगाई की थी. सगाई के एक साल के बाद अब शेनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:-Anil Kapoor की एक्टिंग के हैं दीवाने! तो 'The Night Manager' से पहले उनकी इन मूवीज का लें OTT पर मजा