Smriti Irani Meme Video: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का नाम जरूर शामिल होगा. हालांकि अब स्मृति ईरानी मनोरंजन जगत की दुनिया से दूर राजनीति के गलियारे में काफी फेमस हैं. हाल ही में अपनी बेटी शैनेल ईरानी की शादी करने वाली स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर मंडे मूड को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. स्मृति के इस वीडियो में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) पॉपुलर कॉमेडी सीन मौजूद है, जो मीम्स की दुनिया में काफी वायरल है.
स्मृति ईरानी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) जैसे फेमस टीवी सीरियल से अपनी खास पहचान बनाने वालीं स्मृति ईरानी किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्मृति ईरानी चर्चा का विषय बनती रहती हैं. रविवार को स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की पॉपुलर फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) के फेमस कॉमेडी सीन का, जो मीम के तौर पर काफी वायरल है.
इस वीडियो के जरिए स्मृति ईरानी ने मजाकिया अंदाज में मंडे मूड को लेकर टारगेट किया है. साथ ही इस वीडियो कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा है कि- जब आप रविवार को बताना चाहते हैं, सोमवार को लेते जा रे.
सोशल मीडिया पर छाया स्मृति ईरानी का ये वीडियो
भाजपा (BJP) नेता और टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का ये लेटेस्ट मीम वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है. फैंस स्मृति ईरानी के इस लेटेस्ट वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. साथ ही फैंस को मंडे मूड को लेकर स्मृति का ये तरीका भी काफी रास आ रहा है.