एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और अपने सुपरहिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपने पहले सीन को याद किया है. इस टीवी सीरियल के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर को उनपर विश्वास दिखाने के लिए थैंक्यू भी कहा.


स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '20 साल पहले सुधा आंटी के साथ मेरा पहला सीन. मैं काफी डरी हुई थी. तभी डायरेक्टर ने एकता कपूर को बुलाया और कहा कि यह प्रौजेक्ट पक्का फ्लोप होगा, क्योंकि, जिस लड़की को तुलसी के रोल के लिए कास्ट किया गया है, उसमें कोई टैलेंट नहीं है. यह पूछने पर कि मैं एक एक्टर के रूप में अपनी पूरी क्षमता के साथ शॉट क्यों नहीं दे रही हूं तो इस पर मैंने कहा कि अगर मुझे यह नहीं बताया जाए कि मैं इस किरदार के लिए कैसे फिट हूं?'


स्मृति ईरानी ने आगे लिखा, ' तो मैं इस किरदार को उस तरह निभा सकती हूं जैसा मैं इसके लिए खुद को फिट समझती हूं. मैंने वादा किया कि मैं अपने सहकर्मियों की मदद लूंगी, मैं अकेले में नहीं कर सकती हूं. एकता कपूर ने कहा कि ठीक है और यह इतिहास बन गया. एकता तुमने मुझपर विश्वास किया, दो दशक बाद भी मैं तुम्हारा धन्यवाद करती हूं.


यहां देखिए स्मृति ईरानी का पोस्ट-





वहीं, एकता ने कपूर ने सीरियल के टाइटल सॉन्ग वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा,  'आज 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' को 20 साल हो गए. यह पहले कभी नहीं हुआ कि एक चैनल ने नेगोश‍िएशन में जिस एक लाख रुपये पर बात तय कि उससे ज्‍यादा रकम दिए हो. इस सीरियल के लिए एक लाख 40 हजार रुपये दिए गए थे, क्‍योंकि चैनल को क्‍वॉलिटी अच्‍छी चाहिए था. मेरी टीम ने इतिहास रचने का काम किया.'


यहां देखिए एकता कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-





सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान से नहीं था सूरज पंचोली का संबंध, एक्टर बोले- सुशांत की मौत के बाद पहली बार नाम सुना