कर्जे तले दबी थीं Smriti Irani, फिर भी ठुकरा दिया था पान मसाले के विज्ञापन का ऑफर, बताई वजह
Smriti Irani Rejected Pan Masala Ads: एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हेोंने घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था. उस दौरान उन्हें पान मसाला के विज्ञापन का ऑफर मिला था.
Smriti Irani Rejected Pan Masala Ads: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों देश की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा रही हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया. 'क्योंकि सास भी बहू थी टीवी सीरियल' से उन्होंने 'तुलसी' के नाम से घर-घर पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं हाल ही में स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्हें कई बार पान मसाला के विज्ञापन ऑफर किए गए लेकिन एक्ट्रेन ने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया.
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे. उन्होंने घर खरीदने के लिए बैंक से लोन लिए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'मुझे याद है जब मैंने अपना सफर शुरू की थी तो मेरे पास जीरो बैलेंस था... मेरी नई-नई शादी हुई थी और मेरे बैंक अकाउंट में 20-30 हजार रुपये भी नहीं थे और मैंने घर खरीदने के लिए बैंक से पैसे उधार लिए थे...'
बैंक लोन से 10 गुना ज्यादा का था ऑफर
स्मृति ईरानी बताती हैं कि उन्होंने घर के लिए करीब 25-27 लाख रुपए लोन लिए थे और ये लोन चुकाना उनके लिए काफी मुश्किल था. इस दौरान उन्हें "पान मसाला विज्ञापन" करने का ऑफर मिला. हालांकि उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया. केंद्रीय मंत्री कहती हैं, 'मुझे याद है कि एक दिन कोई मेरे सेट पर आया और उसने मुझे पान मसाले के एड की पेशकश की....वह पैसा मेरे बैंक के बकाया का ठीक दस गुना था...मैंने वो एड एक्सेप्ट नहीं किया... लोगों ने मुझे ऐसे देखा जैसे कि मैं बिल्कुल पागल हो गई हूं, वे कह रहे थे, 'तुम पागल हो, तुम्हें पैसे की जरूरत है...'
पान मसाले को रिजेक्ट करने की ये थी वजह
स्मृति ईरानी ने पान मसाले का विज्ञापन रिजेक्ट करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि मुझे परिवार देख रहे थे, युवा देख रहे थे, और मुझे लगा कि कोई उन्हें यह महसूस करा रहा है कि आप परिवार का हिस्सा हैं और आप अचानक पान मसाला बेच रहे हैं, तो मैंने ईमानदारी से कहा नहीं...'
ये भी पढ़ें: क्या रियल लाइफ में कबीर सिंह की तरह हैं Shahid Kapoor? बोले- 'मुझमें हिम्मत नहीं है कि...'