अभिनेत्री स्नेहा वाघ का कहना है कि वह धारावाहिक 'मेरे साईं' में 'तुलसा' का रहस्यमय किरदार निभाएंगी. स्नेहा ने एक बयान में कहा, "तुलसा साईं बाबा के सच्चे शिष्य म्हालसापति की बहन है. वह रहस्यमय किरदार है जो शिरडी आने के बाद लापता हो गई है. कैसे वह साईं के पास जाती है और वे उसकी सहायता करते हैं, कहानी और उनके किरदार का यह पहलू रोमांचक है."
उन्होंने कहा, "निजी तौर पर मैं साईं बाबा की भक्त हूं और ऐसे कई उदाहरण हैं जब मेरे जीवन की कठिन परिस्थितियों में उनके आशीर्वाद ने मेरी मदद की है. ऐसे सुंदर शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं और अपने किरदार के न्याय करने की उम्मीद करती हूं."
'मेरे साईं' का प्रसारण 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन' पर होता है.