Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'सोढी' को बदलने से लेकर 'अंजली भाभी' तक ... दर्शकों को नहीं भाया शो में ये बदलाव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show) शो सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. शो में अब तक कई बदलाव किए गए हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'सोढी' को बदलने से लेकर 'अंजली भाभी' तक ... दर्शकों को नहीं भाया शो में ये बदलाव 'Sodhi' to 'Anjali Bhabhi' ... the audience did not like this change in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'सोढी' को बदलने से लेकर 'अंजली भाभी' तक ... दर्शकों को नहीं भाया शो में ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/3c652cf1d362f459a4a2e815c45db172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. बीतते समय के साथ-साथ शो के कई चेहरे भी बदल चुके हैं. इसके अलावा शो में समय के साथ कई बदलाव भी किए गए. हालांकि शो में कई बदलाव ऐसे भी हुए हैं, जो कि दर्शकों की पसंद से परे हैं. आज हम आपको शो के उन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सोढी का किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी का किरदार भला कोई कैसे भूल सकता है. गुरुचरण सिंह से सोढी के किरदार में दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. लेकिन कुछ सालों बाद मेकर्स ने गुरुचरण सिंह को लाल सिंह से रिप्लेस कर दिया. फिर दर्शकों की भारी डिमांड के बाद गुरुचरण को शो में वापस लाया गया, लेकिन हाल ही में एक बार फिर से गुरुचरण सिंह को रिप्लेस कर दिया है.
पोपट लाल की बार-बार शादी
शो में पोपट लाल की शादी दर्शकों के बीच हमेशा एक मजेदार पार्ट रहा है. पोपट लाल की शादी को लेकर मेकर्स ने दर्शकों को खूब हंसाया है. लेकिन एक वक्त के बाद ये दर्शकों के लिए बोरिंग बन गया.
अंजलि भाभी का रिप्लेस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को दर्शकों से हमेशा खूब प्यार मिला है, लेकिन सुनयना फोजदार ने जब से नेहा को अंजलि के किरदार में रिप्लेस किया है शो की टीआरपी में थोड़ा असर देखने को मिला है.
View this post on Instagram
दिशा वाकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिसा वाकानी के शो छोड़ने से दर्शकों को बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: - जब Aamir Khan के इस मज़ाक से बुरी तरह डर गईं Raveena Tondon, गुस्से में एक्ट्रेस ने भी लिया था बदला!
बिल्कुल बदल गईं सलमान ख़ान की हीरोइन Ayesha Takia, 12 साल से पर्दे से दूर जी रही ऐसी जिंदगी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)