एक्सप्लोरर
10 साल छोटे पति के साथ साल भर भी नहीं चली सोफिया हयात की शादी, इन वजहों से घर से निकाला
पति से अलग होने के बाद सोफिया इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, ''तुम एक फरिश्ते के रूप में शैतान निकले और तुमने मेरा हर वक्त शोषण किया, लेकिन ऊपर वाला देख रहा है तुम्हें ऐसी करनी का फल मिलेगा.''

नई दिल्ली: मॉडल से नन बनीं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर से खबरों में हैं. ऐसी खबरें हैं सोफिया ने अपने पति से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपने पति को धोखेबाज कह कर अपने घर से निकाल दिया है. बता दें कि सोफिया ने अपने से 10 साल छोटे ब्लाड से पिछले साल ही शादी की थी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोफिया गर्ववती थीं और अब उनका गर्वपात हो गया है. 'स्पॉटब्वॉयE' को दिए एक इंटरव्यू में सोफिया ने अपने पति व्लाड स्टेनेस्कु को धोखेबाज और शैतान बताया है.
अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में सोफिया ने साफ जाहिर किया है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं हैं. अपने पोस्ट में सोफिया ने सीधे-सीधे अपने पति पर आरोप लगाते हुए लिखा, ''तुमने मुझसे झूठ बोला कि तुम एक इंटीरियर डिजाइनर हो. तुमने मुझसे कहा कि तुम मुझ से प्यार करते हो लेकिन यह सिर्फ तुम्हारा एक नाटक था.''
सोफिया लिखती हैं, ''तुमने मुझ से कहा कि तुम्हें मुझ से प्यार है मगर ये सब झूठी बात है क्योंकि प्यार कभी झूठी गवाही नहीं देता और ना ही किसी तरह की चोरी में साथ देता है. मैंने तुमसे शादी की उसके खर्चे के साथ-साथ तुम्हारे खर्च भरे. मगर तुम्हें इससे भी कहीं और ज्यादा चाहिए था, तुम मुझ से मेरा सब कुछ छीन लेने की कोशिश में थे.''
सोफिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्लाड से जब वो मिली तो वह एक दुकान में काम करते थे. सोफिया ने इसकी परवाह किए बिना उनसे शादी की. उस दैरान सभी ने उन्हें समझाया कि उससे शादी नहीं करनी चाहिए जिसके पास पैसे और घर नहीं हो. सोफिया बताती हैं कि इसके बावजूद भी उन्होंने ब्लाड पर विश्वास कर के शादी की. सोफिया लिखती हैं, ''तुम एक फरिश्ते के रूप में शैतान निकले और तुमने मेरा हर वक्त शोषण किया, लेकिन ऊपर वाला देख रहा है तुम्हें ऐसी करनी का फल मिलेगा.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion