मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोफिया गर्ववती थीं और अब उनका गर्वपात हो गया है. 'स्पॉटब्वॉयE' को दिए एक इंटरव्यू में सोफिया ने अपने पति व्लाड स्टेनेस्कु को धोखेबाज और शैतान बताया है.
अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में सोफिया ने साफ जाहिर किया है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं हैं. अपने पोस्ट में सोफिया ने सीधे-सीधे अपने पति पर आरोप लगाते हुए लिखा, ''तुमने मुझसे झूठ बोला कि तुम एक इंटीरियर डिजाइनर हो. तुमने मुझसे कहा कि तुम मुझ से प्यार करते हो लेकिन यह सिर्फ तुम्हारा एक नाटक था.''
सोफिया लिखती हैं, ''तुमने मुझ से कहा कि तुम्हें मुझ से प्यार है मगर ये सब झूठी बात है क्योंकि प्यार कभी झूठी गवाही नहीं देता और ना ही किसी तरह की चोरी में साथ देता है. मैंने तुमसे शादी की उसके खर्चे के साथ-साथ तुम्हारे खर्च भरे. मगर तुम्हें इससे भी कहीं और ज्यादा चाहिए था, तुम मुझ से मेरा सब कुछ छीन लेने की कोशिश में थे.''
सोफिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि ब्लाड से जब वो मिली तो वह एक दुकान में काम करते थे. सोफिया ने इसकी परवाह किए बिना उनसे शादी की. उस दैरान सभी ने उन्हें समझाया कि उससे शादी नहीं करनी चाहिए जिसके पास पैसे और घर नहीं हो. सोफिया बताती हैं कि इसके बावजूद भी उन्होंने ब्लाड पर विश्वास कर के शादी की.
सोफिया लिखती हैं, ''तुम एक फरिश्ते के रूप में शैतान निकले और तुमने मेरा हर वक्त शोषण किया, लेकिन ऊपर वाला देख रहा है तुम्हें ऐसी करनी का फल मिलेगा.''