तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी सोफिया हयात, देखें तस्वीरें...
![तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी सोफिया हयात, देखें तस्वीरें... Sofia Hayat Gets Married At Temple Of Awakening तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी सोफिया हयात, देखें तस्वीरें...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/17141551/sofhia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मॉडल-एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रही सोफिया हयात ने 24 अप्रैल 2017 को शादी की थी. सोशल मीडिया पर अब सोफिया की नई शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोफिया ने अपने पति व्लाज स्टान के साथ एक बार फिर शादी की है.
अपनी पिछली शादी से अलग सोफिया ने इस बार एक मंदिर में शादी की है. सोफिया ने इस शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ''आखिरकार हमारी शादी मेरे मंदिर में हुई, सभी भगवान और धर्म एक हैं.''
सोफिया ने अपनी शादी की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सोफिया ने ''व्लाज को अपना बेटा, अपना पिता और अपना पति बताया है.''
आपको बता दें कि पिछले साल सोफिय ने नन बनकर सबको चौंका दिया था और कसम खाई थी कि वह कभी शादी नहीं करेंगी. लेकिन अब सोफिया ने यह तीसरी बार शादी की है.
कुछ दिन पहले टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में सोफिया ने अपने पार्टन की पहचान का खुलासा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने पोर्टल को ये भी बताया था कि वह पहले से ही शादी कर चुकी हैं. सोफिया और व्लाज ने हाल ही में इस्लामिक कल्चर के मुताबिक अपनी शादी की है. टीओआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी शादी में हिंदू, मुस्लिम, नोस्टिक, ईसाई, बौद्ध और तिब्बती सभी का आशीर्वाद है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)