कितनी बार शादी करेंगी सोफिया हयात?
![कितनी बार शादी करेंगी सोफिया हयात? Sofia Hayat Is Married But Theres A Twist कितनी बार शादी करेंगी सोफिया हयात?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/19082533/sofiaya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मॉडल-एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपनी जिंदगी में इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्यम से सोफिया ने अपने इंगेज होनी की खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया था.
इसके अलावा सोफिया ने अपने फियांसे Vlad Stanescu के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया था. जिसमें सोफिया अपने फियांसे के साथ बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
कुछ दिन पहले टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में सोफिया ने अपने पार्टन की पहचान का खुलासा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने पोर्टल को ये भी बताया था कि वह पहले से ही शादी कर चुकी हैं. सोफिया और Vlad ने हाल ही में इस्लामिक कल्चर के मुताबिक अपनी शादी की है. टीओआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी शादी में हिंदू, मुस्लिम, नोस्टिक, ईसाई, बौद्ध और तिब्बती सभी का आशीर्वाद है."
मगर यहां एक ट्विस्ट है... 24 अप्रैल को सोफिया भारतीय कल्चर के मुताबिक अपनी शादी करेंगी. सोफिया शादीशुदा हैं लेकिन दूसरी परंपरा के साथ अपनी एक और शादी करने वाली हैं.
देखें सोफिया की प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें
I love my beautiful fiancé. Always and forever..infinitely across all dimensions. I surrender to you. You are my heart. You are perfect..you are love..you are me..we eat the same..think the same and love unconditionally...@stanescu.association A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
You make me so happy! I cannot wait to be your wife. We will marry with the ALL. All religions all Gods..in one..we are the all..we are the 1. A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)