रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान चौंकाने वाले इविक्शन में सोमी खान घर से बेघर हो गईं. घर से बेघर होने के बाद सोमी खान ने कहा है कि वह फिनाले वीक में जाना डिजर्व करती थीं. इसके साथ ही सोमी खान ने अपने और रोमिल के रिश्ते पर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.


रोमिल के बारे में बात करते हुए सोमी खान ने उन्हें सिर्फ अपना दोस्त बताया है. सोमी ने कहा, ''शुरुआत में तो हम दोनों बहनें अच्छा खेल रही थीं. फिर सबा के जाने के बाद मैं हैप्पी क्लब का हिस्सा बन गई और मेरी दीपक, सुरभि के साथ रोमिल से भी अच्छी दोस्ती हो गई. हम चारों ही एक-दूसरे की मदद करते थे. हां, कमजोर कहे जाने वाली बात से हमारा रिश्ता कमजोर हुआ था, पर रोमिल ने मुझे वो बात अच्छे से समझा दी.''


Bigg Boss 12: बेघर होने के बाद सोमी खान ने तोड़ी चुप्पी, खोले ये राज


सोमी ने आगे कहा, ''रोमिल और मेरे बीच दोस्ती से आगे कोई रिश्ता नहीं था. मुझे मालूम चला कि लोगों के बीच हमारे रिश्ते को लेकर गलत मैसेज जा रहा है, पर उसके बाद मैंने सब कुछ साफ कर दिया.''





बता दें कि सोमी खान ने बिग बॉस के घर में सबा खान के साथ विचित्र जोड़ी के तौर पर एंट्री की थी. सोमी ने सेमीफिनाले वीक तक का सफर तय करने पर फैंस को भी सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है.