बिग बॉस 12: फिनाले वीक से पहले आया शो में ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट हुई बेघर
बिग बॉस 12: इस हफ्ते सुरभि राणा के अलावा बाकि सभी घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे.
रिएलिटी शो बिग बॉस 12 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान सेमीफिनाले वीक में घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम का एलान करेंगे. इस हफ्ते घर की कैप्टन सुरभि राणा को छोड़कर बाकि सभी कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमी खान इस हफ्ते घर से बेघर हो चुकी हैं.
दरअसल, बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में ट्विस्ट लाते हुए दीपिका, दीपक, श्रीसंत, रोमिल, करणवीर और सोमी को नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद तीन दिन तक वोटिंग लाइन्स ओपन रहने के बाद सोमी खान को सबसे कम वोट मिले और वह घर से बाहर हो गईं.
Team #Simmba ki entry se shuru ho chuka hai #BB12 par masti mazaak! Aaj hoga dhamaal, dekhiye season ka aakhri #WeekendKaVaar raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/WaJHxZwJK8
— COLORS (@ColorsTV) December 23, 2018
लेकिन अब असली ट्विस्ट फिनाले वीक में आने वाला है. इस सीजन में अब तक मॉल टास्क का आयोजन नहीं किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि मॉल टास्क में घर से दो कंटेस्टेंट्स बेघर हो जाएं. क्योंकि बिग बॉस के हर सीजन में फिनाले में सिर्फ 4 ही कंटेस्टेंट्स को जगह मिली है. अब जबकि घर में 6 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं तो मेकर्स मीड वीक में ही डबल इविक्शन का ट्विस्ट लाकर सभी घरवालों को फिर से चौंका सकते हैं.