सोमी खान को लगता है कि वह फिनाले में जाना डिजर्व करती थीं. सोमी खान ने कहा, ''हां, मुझे लगता है इतने नजदीक आकर फिनाले में एंट्री मिलनी चाहिए थी, पर अब क्या कर सकते हैं. मेरा सफर शानदार रहा और मैं आखिर तक पहुंची हूं तो ये भी मेरे लिए बड़ी बात है.''
''जब तक मेरी बहन सबा साथ ही तो हम दो लोग एक ही नज़र आ रहे थे. लेकिन सबा के जाने के बाद मेरा खेल अच्छी तरह से सबके सामने आया. मैंने अच्छा खेल खेला है. मुझे बार बार वीक कंटेस्टेंट भी कहा गया, पर सबको गलत साबित करते हुए मैं सेमीफिनाले वीक का सफर तय करने में कामयाब हो गई.''
बिग बॉस हुए घरवालों पर मेहरबान, क्रिसमस के मौके पर कंटेस्टेंट्स को मिलेगा ये सरप्राइज
बता दें कि सेमीफिनाले वीक में सुरभि राणा को छोड़कर बाकि सभी कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन सबसे कम वोट मिलने के चलते सोमी का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो गया और वह फिनाले में जगह बनाने से चूक गईं.