रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से फिनाले वीक की शुरुआत होने जा रही है. फिनाले वीक से ठीक पहले सोमी खान बिग बॉस 12 के घर से बेघर हो गई. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एलान किया कि सोमी खान को सबसे कम वोट मिलने के चलते सेमीफिनाले वीक में ही घर से बाहर जाना होगा. बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद सोमी खान ने ना सिर्फ घरवालों से अपने रिश्ते के बारे में बात की है, बल्कि विजेता के बारे में भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.

सोमी का मानना है कि सुरभि, दीपक और रोमिल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब होंगे. सोमी ने कहा, ''मुझे लगता है कि दीपक, सुरभि और रोमिल वो कंटेस्टेंट्स हैं जो टॉप 3 में जाएंगे. पर आखिर में विजेता का ताज दीपक के सिर पर ही सजेगा.''


इसके अलावा सोमी ने अपने और रोमिल के रिश्ते पर भी खुलकर बात की है. सोमी ने कहा, ''रोमिल और मैं तो अच्छे दोस्त ही थे. मुझे नहीं मालूम कहां से हमारे रिश्ते का गलत मतलब निकाला गया. पर बाद में मैंने और रोमिल दोनों ने ही इस बात को सबके सामने साफ कर दिया था. उसके बाद इसमें बताने को कुछ नहीं बचा.''

Bigg Boss 12: सोमी खान ने रोमिल चौधरी को बताया अपना अच्छा दोस्त

सोमी को लगता है कि वह फाइनल में जाना डिजर्व करती थीं, पर उन्हें सेमीफिनाले तक के सफर को भी अपने लिए बड़ी कामयाबी बताया. साथ ही सोमी ने फैंस को साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा.