#MeToo के आरोपों के बाद इंडियन आइडल में वापसी कर रहे अनु मलिक पर सोना महापात्रा ने उठाए सवाल?
#MeToo कैंपेन के दौरान अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद, उन्हें सीजन 10 से मिड-सीजन में निकाल दिया गया था.
इंडियन आइडल एक नए सीज़न के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक इंडियन आइडल 11 के जज के तौर पर नजर आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, अनु मलिक के सिंगिग रिलएटी शो में वापसी से सोना महापात्रा काफी नाराज़ नजर आ रही हैं.
शो की शुरुआत से ही अनु मलिक इंडियन आइडल का अभिन्न अंग रही हैं. लेकिन #MeToo कैंपेन के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद, उन्हें सीजन 10 से मिड-सीजन में निकाल दिया गया था. अब, उनके सीट पर लौटने की खबर सोना महापात्रा ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
#MeToo: अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, बताई घर और स्टूडियो में हुई घटना
“Anu Malik lifted my skirt and dropped his pants, claims survivor” This is the pervert @sonytv & #IndianIdol season 11 want back around young girls & boys?? ????????https://t.co/STZb9cYY4M
— SONA (@sonamohapatra) May 29, 2019
पिछले सीज़न के दौरान जज रहे अनु मलिक पर चार महिला गायकों द्वारा यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था जिसमें श्वेता पंडित और सोना महापात्रा भी शामिल थीं.
सोना ने कहा कि मैं साल 2006 में पहली बार अनु मलिक से मिली थी. उस वक्त मैं राम (सोना के पति) दोनों साथ में उनसे मिले थे हम MTV लिकरा अवॉर्ड नाइट के लिए रिहर्सल करने वाले थे. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं और राम शादीशुदा हैं. जैसे ही मैं वॉशरूम गईं उन्होंने राम से उनके बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. MeToo: अनु मलिक पर सोना महापात्रा का आरोप, मेरे पति के सामने मुझे कहा था 'माल' आरोपों के बाद अनु मलिक को रियलिटी शो से हटना पड़ा, जिसे वह जज कर रहे थे. वह शुरुआत से ही शो का हिस्सा थे. चैनल ने उनकी जगह जावेद अली को शो में लिया था. हालांकि, अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था और उन्हें झूठा और अपमानजनक बताया था.