यहां जानें- सोनाक्षी सिन्हा 'नच बलिए-8' में वापस आ रही हैं या नहीं!
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक्टर रितिक रोशन के म्यूजिकल टूर ‘अ नाइट विद स्टार रिलोडेड’ पर ऑस्ट्रेलिया गई हैं. इस टूर को वो एंजाय तो कर रही हैं लेकिन कुछ है जिसे वो मिस कर रही है. जी हां, सोनाक्षी स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए-8’ की जज की कुर्सी को मिस कर रही हैं.
सोनाक्षी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के ‘दबंग’ टूर के बाद, अब रितिक के टूर का हिस्सा हैं. इसलिए वह 'नच बलिए -8' के इस विकेंड में शो में नहीं दिखाई दीं. स्टार प्लस के शो में सोनाक्षी की जगह एक्ट्रेस मालाइका अरोड़ा को ‘गेस्ट जज’ के रूप में रखा गया है. सोनाक्षी ने एक बयान में कहा, ”दुर्भाग्य से मैं इस हफ्ते शो का हिस्सा नहीं हो पाई, मैं उन (कंटेस्टेंट) के परफॉर्मेंस को नहीं देख पाई, लेकिन मुझे यकीन है कि सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दिया होगा. अगले हफ्ते से मैं शो में वापस आ रही हूं.”
सोनाक्षी की जगह लेने के लिए मलाइका अरोड़ा शो में जज की कुर्सी को संभाल रही हैं. इससे पहले मलाइका ‘नच बलिए’ में शुरुआती दो सीजन में बतौर जज शो में शामिल हो चुकी है. उन्होंने कहा, “प्यारी सोनाक्षी और ‘नच बलिए’ के लिए कुछ किया जा सकता है. यह मेरे लिए अपने घर वापस आने जैसा था साथ ही मैं पुराने ‘नच बलिए’ के दिनों की तरह खुशी महसूस कर रही हूं.”
स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ को अब तक एकता कपूर का बालाजी प्रोडक्शन प्रोड्यूस करता आया था, मगर इस बार इस शो की कमान बीबीसी प्रोडक्शन के हाथ में है. बीबीसी प्रोडक्शन की तरफ से कलर्स टीवी का डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के आखिरी बीते सीजन को प्रोड्यूस किया जा चुका है.
इन दिनों ‘नच बलिए-8’ को मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और मोहित सूरी जज कर रहे हैं. टीवी एक्टर करण टेकर और उपासना सिंह इस शो की मेजबानी कर रहे हैं.