सोनम इस रोल को लेकर काभी उत्साहित हैं. सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके उत्साह में एक तस्वीर को शेयर किया है. सोनम ने लिखा, ''यह बहुत रोमांचक है! मैं हमेशा से बैटमैन की बड़ी फैन रही हूं. सुपरहीरो के फोल्ड में फीमेल अवतार का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.''
बैटवूमन प्रोजेक्ट को सीडब्ल्यू के लिए ग्रेग बर्लान्ती की तरफ से तैयार किया जाएगा. अभी के लिए बता दें बैटवूमन आधिकारिक तौर पर दिसंबर में सीडब्ल्यू की वार्षिक डीसी श्रृंखला क्रॉसओवर इवेंट में एक हिस्से के लिए पेश किया जाएगा.