सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी में की थी बेहद शानदार अंदाज में एंट्री, देखें टीवी की पार्वती का ड्रीमी वेडिंग वीडियो
Sonarika Wedding Video: 'देवों के देव- महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी शादी के खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिली है.
![सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी में की थी बेहद शानदार अंदाज में एंट्री, देखें टीवी की पार्वती का ड्रीमी वेडिंग वीडियो Sonarika Bhadoria Devon Ke Dev Mahadev Actress tied know with vikas parashar Shared Dreamy Wedding Video सोनारिका भदौरिया ने अपनी शादी में की थी बेहद शानदार अंदाज में एंट्री, देखें टीवी की पार्वती का ड्रीमी वेडिंग वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/950dcae7034df2374b91ed427e768ee11708447254708895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonarika Wedding Video: टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास संग शादी के बंधन में बंधी है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी काफी शाही अंदाज में की है. बीते दिन सोनारिका ने अपनी शादी की खूबसूरत झलकियां भी फैंस के साथ शेयर की थीं. अपनी शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है.
सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी शादी की पलों की झलकियां देखने को मिली है. इस वीडियो की शुरुआत सोनारिका की ग्रैंड एंट्री से होती है. एक्ट्रेस लाल जोड़े में लाल घूंघट डाले एंट्री लेते नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनारिका के दुल्हे राजा विकास भी अपने पेरेेंट्स के साथ मंडप में एंट्री ले रहे हैं.
View this post on Instagram
दूल्हा-दुल्हन ने लगाया एक-दूसरे को गले
वीडियो में आगे विकास सोनारिका को निहारते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस लाल जोड़े में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि विकास की नजरें उनसे हट ही नहीं रही हैं. इस दौरान विकास थोड़े इमोशनल भी नजर आए हैं. इसके बाद विकास अपनी दुल्हनियां का हाथ पकड़कर उन्हें लाते हैं और फिर उनका घूंघट उठाते हैं और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. इस वीडियो में वरमाला से लेकर सात फेरे तक की झलक देखने को मिली है जो काफी ड्रीमी है.
सोनारिका ने शेयर की थीं शादी की पहली तस्वीरें
बता दें कि इससे पहले सोनारिका ने अपनी शादी की पहली तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की थी. लुक की बात करें तो सोनारिका ने अपनी शादी के लिए लाल रंग के जोड़े को चुना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी पहनी थी. मांग टीका, नेकलेस और नाक में नथ के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया था. अपने ब्राइडल लुक में सोनारिका वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
कौन हैं विकास पराशर?
सोनारिका ने अपने बॉयफ्रेंड विकास संग 18 फरवरी को सात राजस्थान में सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस विकास को 8 सालों से डेट कर रही थीं. विकास एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने ही सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ, बोले- 'अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)