Srimad Ramayan: टीवी पर पौराणिक शो काफी पसंद किये जाते हैं. खासतौर पर भगवान राम और रामायण पर बेस्ड कई शो टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके हैं. भगवान श्रीराम सहित तमाम देवी-देवताओं के बारे में कई नई जानकारियां इन सीरियल्स से मिलती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं अब इस कड़ी में एक और सीरियल का नाम जुड़ने जा रहा है. चलिए जानते हैं कौना सा माइथोलॉजिकल सीरियल कब और कहां शुरू होने वाला है.


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगीश्रीमद रामायण’
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘श्रीमद रामायण’ नाम के अपकमिंग पौराणिक शो की अनआउंसमेंट की है. इस सीरियल के जरिए भगवान राम की महागाथा को दर्शकों से रूबरू कराया जाएगा. मेकर्स ने शो का टीजर भी जारी कर दिया है और अपने दर्शकों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाने का वादा किया है जो संपूर्ण मूल्यों और जीवन की सीखों पर प्रकाश डालता है, जो आज भी प्रासंगिक हैं. इसके साथ लिखा गया है संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र. श्रीराम की कथा श्रीमद रामायण जल्द आ रही है, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.


 






श्रीमद रामायण’ टीवी पर कब होगी टेलीकास्ट
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाला ये शो स्वास्तिक प्रोडक्शंस ने बनाया है और ये अगले साल जनवरी 2024 से टेलीकास्ट किया जाएगा. सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा इसे बनाया गया है. सिद्धार्थ महाभारत (स्टार प्लस), सूर्यपुत्र कर्ण, कर्मफल दाता शनि (कलर्स टीवी), पोरस (सेट इंडिया), राम सिया के लव कुश, और हाल ही में, राधा कृष्ण (स्टार भारत) सहित कई लोकप्रिय पौराणिक सीरीज के मेकर और निर्देशक के रूप में फेमस हैं. वहीं ‘श्रीमद रामायण’ की अनाउंसमेंट से दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इस पौराणिक सीरीज के जल्द से जल्द टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:- Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी Gadar 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, Sunny Deol की ब्लॉकबस्टर फिल्म का कलेक्शन जानिए