मुंबईः बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने रिऐलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने बताया है कि एक मई से 'कौन बनेगा करोड़पति' का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. सोनी टीवी ने अपने फेसबुक पेज पर प्रोमो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.


सोनी टीवी ने लिखा, ''अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी हॉट सीट पर वैठने की इस बार आपकी होगी बारी! 1 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी का रजिस्ट्रेशन. ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.'' मश्हूर टीवी सीरियल का यह 11वां सीजन होगा.



अमिताभ बच्चन अभी तक इस शो को 7 बार होस्ट कर चुके हैं. यह उनका आठवां सीजन होगा. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस को बताया था कि जल्द ही मशहूर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 आएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है.


अपने ब्लॉग के जरिए उन्होंने यह भी बताया था कि इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और अब वर्ष 2019 चल रहा है. बता दें कि इसी शो के जरिए बिग बी ने छोटे परदे पर दस्तक दी थी. टीवी दर्शकों आज भी इस शो को परिवार के साथ बैठकर देखते हैं.


'कुमकुम भाग्य' ने पूरे किए पांच साल, शो के कलकार हुए भावुक


बरसों से प्यासे मराठवाड़ा की ये कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी