नई दिल्ली: सोनी एंटरटेनमेंट टीवी के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. सोनी टीवी का मशहूर सीरियल 'हासिल' जल्द ही ऑफएयर होने जा रहा है. पिछले काफी वक्त से ही शो के ऑफएयर होने की बात कही जा रही थी.
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल टेली बज ने सोनी टीवी के सीरियल 'हासिल' के ऑफएयर होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह सीरियल 24 फरवरी से ऑफएयर होने जा रहा है.
बता दें कि 'हासिल' की शुरुआत पिछले साल हुई थी. शो शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर जायद खान और वत्सल सेठ की वजह काफी सुर्खियों में रहा था. इस सीरियल में 'लेकर हम दिवाना दिल' की एक्ट्रेस निकिता दत्ता मुख्य भूमिका निभा रही थी.
लेकिन ये सीरियल टीआरपी के पैमाने पर कोई खास कारनामा नहीं कर पाया. गिरती टीआरपी की वजह से ही अब शो को ऑफएयर किया जा रहा है.