मुंबई: यूं तो आपने मशहूर सिंगर कुमार सानू को टीवी पर गाते हुए देखा ही होगा, मगर इस बार कुमार सानू कुछ अलग ही करने वाले हैं. जी हां, मशहूर सिंगर बहुत जल्द छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं. टेलीविजन धारावाहिक 'ये उन दिनों की बात है' में लोकप्रिय गायक कुमार सानू नजर आएंगे. कुमार इस शो का टाइटल सॉन्ग भी गा चुके हैं.
यह शो 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. कुमार सानू इसमें गेस्ट की भूमिका नजर आएंगे. वह कॉलेज में डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करते दिखेंगे.
सानू ने कहा. "मैं शुरुआत से ही इस बेहतरीन शो का हिस्सा रहा हूं. इस शो का टाइटल ट्रैक गाना बेहतरीन अनुभव रहा और अब एक बार फिर इसका हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है." उन्होंने कहा, "मैं अपने प्यारे दर्शकों के लिए लोकप्रिय गरबा सॉन्ग्स के साथ शो में उपस्थित होने के लिए उत्साहित हूं."
कुमार सानू का जन्म कोलोकाता में 23 सितंबर, 1957 में हुआ था. उनके बचपन का नाम केदारनाथ बट्टाचार्या था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म हीरो हिरालाल से अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की. उन्हें फिल्म आशिक़ी से मेजर ब्रेक मिला, यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. 2004 में, कुमार सानू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन बाद में इस्तीफा दे दिया. वह फिर 2014 में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए.