सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अनीता भाभी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने सीरियल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिस सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी उसके बारे में बोलते हुए अनीता ने इस सीरियल को एक एक्सपेरिमेंट बताया है.


अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा कि टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' एक एक्सपेरिमेंट था और उन्हें खुशी है कि यह सफल हुआ. सौम्या ने कहा, "'भाबी जी घर पर है' एक एक्सपेरिमेंट था और मुझे खुशी है कि इसे हमारे दर्शकों ने पंसद किया और इसके 900 एपिसोड बनाए गए. यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीवी पर एक ऐशा कॉमेडी शो है जो अन्य 'सास-बहु' और कॉमेडी शो से अलग है."


सौम्या ने इस टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाया था.


उन्होंने कहा, "अनीता का किरदार ससुराल या अभिमानी पति से दबा हुआ नहीं है बल्कि एक बहुत अलग, खुश, स्वतंत्र और मजबूत महिला है. दर्शकों ने इससे पहले महिला का इतना मजबूत किरदार नहीं देखा था और उससे अच्छे से जुड़े."


सौम्या ने कहा, "यह उन लागों को दिशा दिखाएगी जो यह समझते हैं कि रोने-धोने वाला किरदार अभी भी काम करता है."