Soundarya Sharma का गौतम विग से क्यों हुआ ब्रेकअप? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह
Soundarya Sharma: बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा ने गौतम विग से अपने ब्रेकअप पर बात की है. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि आखिर इनके रास्ते क्यों अलग हो गए थे.
![Soundarya Sharma का गौतम विग से क्यों हुआ ब्रेकअप? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह Soundarya Sharma revealed her break up with Gautam Vig Bigg Boss 16 contestant Soundarya Sharma का गौतम विग से क्यों हुआ ब्रेकअप? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/10e61b831fd4490f6d17f28ce14aa42f1685520959280209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Soundarya Sharma On Break Up With Gautam Vig: सौंदर्या शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने 2017 में रोमांटिक फिल्म ‘रांची डायरीज़’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने फिल्म 'थैंक गॉड' में भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी. वह ‘रक्तांचल 2’, ‘देश माफिया’ और ‘कर्म युद्ध’ जैसे सफल ओटीटी शो का हिस्सा रही हैं.
हालांकि बिग बॉस सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस दौरान उन्होंने को-कंटेस्टेंट गौतम विग के साथ अपने लव रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं थीं जो शो के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा का विषय रही थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने गौतम विग से अपने ब्रेकअप को लेकर बात की.
गौतम विग से ब्रेकअप पर क्या बोलीं सौंदर्या शर्मा?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू में सौंदर्या शर्मा से पूछा गया था कि क्या वह अभी भी गौतम विग के कॉन्टेक्ट में हैं और उनके बीच चीजें ठीक क्यों नहीं हुईं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'वह मेरे पास आए थे. लेकिन अगर मैं उनके लिए मैटर करती हूं तो वह मुझसे माफी मांगते समय Consistent क्यों नहीं रहे. मैं बहुत ईमानदार हूं. म्यूचुअल रिस्पेक्ट बहुत जरूरी है और मैं इसका सम्मान करता हूं. अगर आप अपनी फिलिंग्स के बारे में ईमानदार हैं, तो आप इसके लिए तब तक कोशिश करते रहेंगे जब तक कि यह सतही न हो जाए. मैं कोई ऐसी इंसान हूं जो लोगों में विश्वास करती है. तो मेरे लिए यह अलग था. लेकिन फिर से, आप चीजें सीखते हैं.”
गौतम ने कई सावलों पर नहीं दी क्लियरिटी
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे कॉन्टेक्ट किया था और कई चीजों के बारे में उनसे बात की, लेकिन बदले में मुझे कई सवालों पर क्लियरिटी नहीं मिली. उस समय मुझे एहसास हुआ कि कुछ गलत था क्योंकि दूसरे को समझने के लिए आपको जुड़े रहने की जरूरत है. इमोशंस और फिलिंग्स समान हैं. लेकिन, रिएक्शन अलग हैं.
वैसे, इसमें कोई शक नहीं है कि सौंदर्या शर्मा और गौतम विग टीवी के मोस्ट लविंग कपल थे और उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें: -मैं तुम्हें अपने दिल में हमेशा रखूंगी', 'बिग बॉस फेम Sumbul Touqeer ने खोया अपना करीबी, शेयर किया इमोशनल नोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)